बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने मोकलसर में लिया सफाई व्यवस्था का जायजा
विकास अधिकारी सभी पंचायत समितियो में तीन दिन विशेष अभियान चलाएं - चौहान
ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
बालोतरा, 05 जनवरी। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने पंचायत समिति सिवाना की ग्राम पंचायत मोकलसर में स्वच्छता का किया औचक निरीक्षण कर तीन दिवस के भीतर भीतर संपूर्ण दृश्यमान स्वच्छता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
पंचायत समिति सिवाना के विकास अधिकारी दिनेश सिंह भाटी ने बताया कि पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर के बालोतरा भ्रमण के दौरान दिए गए निर्देशों की अनुपालना में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने जिले की समस्त पंचायतो में स्वच्छता अभियान को प्रारंभ करवाया। उन्होने मोकलसर पंचायत में स्वयं उपस्थित होकर कनिष्ठ तकनीकी, सहायक ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ सहायक एवं ग्राम रोजगार सहायक को निर्देशित किया कि आगामी तीन दिवस में ग्राम पंचायत की संपूर्ण गली मोहल्ले साफ सुथरे हो जाए तथा नालियों की भी सफाई व्यवस्था सुनिश्चित हो। ग्राम पंचायत में स्वच्छता हेतु टेंडर का कार्य सरकार द्वारा निर्धारित दर और बीएसआर के अनुसार तत्काल प्रभाव से करने तथा संवेदक को कार्यादेश देने के आदेश जारी किए।
इसी कड़ी में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी चौहान ने ग्राम विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि एक बार संपूर्ण ग्राम पंचायत की सफाई करवा कर संवेदक को सुपर्द करें तथा निर्धारित समय सीमा में कार्य प्रारंभ नहीं करने पर संबंधित टेंडर प्राप्तकर्ता संवेदक के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही प्रारंभ करें। साथ ही टेंडर की पालना में संवेदक द्वारा कार्य प्रारंभ नहीं करने तक ग्राम पंचायत स्वयं प्रतिदिन साफ सफाई सुनिश्चित करें ताकि राज्य सरकार की भावना और निर्देशों की अक्षरशः पालन हो सके। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी चौहान ने ग्रामीणों से भी हाथ जोड़कर अपील कर कहा कि आप लोग प्रशासन एवं सरकार को स्वच्छता में विशेष सहयोग प्रदान करें, जिससे गांवो में दृश्यमान स्वच्छता दृष्टिगोचर हो सके।