बीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

सूरसागर की दुर्दशा: ऐतिहासिक धरोहर के पुनरुद्धार और उपेक्षा की कहानी

बीकानेर से डॉ राम दयाल भाटी

 

ये है दुर्दशा है उस सुर सागर की जिसका लगभग 60 सालों से टोटल ओवर फ्लो कीचड,कड़े, गंदगी के अम्बार, पहाड़ों तक की ऊंचाई तक भरा नजर आता था इसकी दुर्गन्ध से दो से तीन दर्जन से अधिक आस पास के लोग तो अपने अपने दशकों पुराने बड़े बड़े भवन, मकान कोड़ी के दामों मै बेचकर चले गए, बाद मै जब वसुंधरा सरकार आई तो श्री मति वसुंधरा सिंधोया जी को डेढ़ वर्ष के प्रारंभिक कार्यकाल मै ऐतिहासिक इमारते बचाओ संघर्ष समिति हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया ने 500 पोस्ट कार्ड 100 से अलग अलग समय यानि बारिस आदि आदि अलग अलग परिस्थिति की फोटो तथा 150 से अधिक ज्ञापन पत्र लगातार इस सुरु सागर को वापस अपने उसी स्वरूप मै लाने बावत लगातार प्रयास ठाकुर भदौरिया करते रहे भाग्य वस वसुंधरा जी के खास कहे जाने वाले श्री महावीर रांका को सौभाग्य मिला की उनको वसुंधरा जी ने यू, आई, टी, अध्यक्ष बना दिया बस यही टर्निंग पॉइंट इस सूरसागर ओर बीकानेर की जनता के लिए ऐतिहासिक निर्णय बन गया की ठाकुर के द्वारा लगातार पत्राचार, रांका जी के अध्यक्ष के प्रयासों से लगातार एक वर्ष तक इस सुर सागर की तले तक की गंदगी को हटाया गया ओर एक सुन्दर प्रयासों से वापस इस सुर सागर मै नावे भी चलने लगी काफ़ी फ़ीट शुद्ध चार टयु ब्वेलों से पानी भी भरा जाने लगा सुन्दर सुन्दर रंगीन फवारे भी इस शहर की रामणिक बनाने लगे रोजाना लोग इस भव्य स्थल को देखकर वसुंधरा जी सहित रांका जी को धन्यवाद भी देने लगी,, मगर फिर जब वसुंधरा जी की सरकार चली गई तब से अब तक हर साल लगभग एक करोड़ के ठेके सम्भावना तो यह भी की एक ही ठेकेदार को दिए जाने लगे कारण देकरेख के आभाव मै इसमें पानी गन्दा लगा काई जमने लगी कभी कभी भारी तादाद मै मछली मरने लगी कभी इधर तो कभी उधर से दीवारे गिरने लगी नावे गायब हो गई रंगीन फवारे गायब हो गए यानि चार टुबब्वेलों का शुद्ध पानी हर साल लाखों गेलन भरा जाता वो भी गन्दा होने लगा यानि कई साल इस सुर सागर से हर साल एक करोड़ की राशि की काली कमाई का खेल यूँ ही चलता रहा कई बार बारिस के पानी को भरे जाने फिर उसे खाली करने फिर इस सागर के पुरे तले मै बालू मिट्टी डालने, गिरी हुई दीवारों को बनाने फिर गिरने का इंतज्जर ठेकेदार द्वारा करने क्यूंकि क्वालिटी कण्ट्रोलर तो कभी निर्माण के समय वहां निगरानी करता नहीं था ठेकेदार उस दीवारों पर सीमेंट लगा रहा हैं या मिट्टी या राख़ यही खेल कई सालो चला जो अब भी जारी है फिर इस तालाब की एक ओर काफी लम्बी दिवार गिर गई है तले मै घास उग आई है हाँ इतना जरूर है जल बचाओ जीवन बचाओ अभियान चलाने के चर्चित चेहरे,, राज्य स्तर पर,, जल स्टार,, अवार्ड प्राप्त करता कैप्टन ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया ने काफी माह से इसमें चार शुद्ध ट्यूबब्वेल के पानी को अब इस तालाब मै बेफालतू मै बर्बाद होने से रोका भी है ओर अब ज़ब भाजपा सरकार आई है तो इस क्षेत्र की पूर्व राजकुमारी तथा इसी क्षेत्र की विधाइयका सुश्री सिद्धि कुमारी जी ओर नगर विधायक श्री मान नन्द लाल जी व्यास से आग्रह पत्राचार प्रारम्भ कर दिया है इस ऐतिहासिक सुर सागर की फिर से सुध लें

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Related Articles

Back to top button