अपराधबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

चाकू की नोक पर लूट प्रकरण में वांछित 10 हजार रूपये का ईनामी मुख्य मुल्जिम गिरफ्तार

 

 

बीकानेर से डॉ राम दयाल भाटी

 

 

 बीकानेर पुलिस की बडी कार्यवाही

 पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर व साईबर सैल की संयुक्त बडी कार्यवाही

 चाकू की नोक पर लूट प्रकरण में वांछित 10 हजार रूपये का ईनामी मुख्य मुल्जिम भींयाराम उर्फ भीमसेन उर्फ भीमला को किया गया गिरफ्तार

गिरफ्तार शातिर मुल्जिम भींयाराम उर्फ भीमसेन उर्फ भीमला तीन माह से था वांछित

 गिरफ्तार मुल्जिम भींयाराम उर्फ भीमसेन उर्फ भीमला पर चुरू, नागौर, बाडमर व बीकानेर में कुल 13 प्रकरण है दर्ज

 आरोपी से की जा रही गहनता से पूछताछ, आर भी चोरी की वारदातें खुलने की संभावना

घटना विवरणः-

प्रार्थी ने दर्ज कराया की करणी रीको इण्डीस्ट्रीयल एरिया में अपनी फैक्ट्री श्रीराम एन्टरप्राइजेज उन फेक्ट्री से दिनांक 16.10.2024 की शाम को मोटर साईकिल लेकर घर जा रहा था विनायक इण्डीस्ट्रीज के आगे पहुंचा तो पीछे से दो अज्ञात व्यक्ति मोटर साईकिल पर आये व प्रार्थी पर चाकू से हमला करके रूपयों से भरा बैग व प्रार्थी का पर्स व लेन-देन के दस्तावेज सहित छिनकर ले गये वगैरा पर प्रकरण संख्या 259/2024 दर्ज कर अनुसंधान श्री राजेन्द्र कुमार उपनिरीक्षक द्वारा शुरू किया गया।

टीम का कार्य व भूमिकाः-

प्रार्थी के साथ लूट के प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान ओमप्रकाश (IPS) पुलिस महानिरीक्षक रेंज बीकानेर व श्रीमान कावेन्द्र सिंह सागर (IPS) जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशन में श्री सौरभ तिवाडी (RPS) अति पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर व वृताधिकारी वृत नगर श्री श्रवणदास संत आरपीएस के निकट सुपरविजन में श्री धीरेन्द्रसिंह पुनि थानाधिकारी मुक्ताप्रसाद नगर, श्री दीपक यादव सउनि प्रभारी साईबर सैल की टीमों का गठन किया गया। प्रकरण में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा आरोपी भींयाराम उर्फ भीमसेन उर्फ भीमला पर 10000 रूपये के ईनाम की घोषणा की गई थी। उक्त टीम ने पिछले कई दिनों से लगातार प्रयास करते हुये कड़ी से कडी जोडते हुये मुल्जिम से जुडे हुये लोगो व संदिग्ध स्थानों पर लगातार निगरानी रखी गयी। साईबर सैल ने मुल्जिम आरोपी भींयाराम उर्फ भीमसेन उर्फ भीमला से जुडी संदिग्ध गतिविधियों पर रोजाना मॉनिटरींग करते तथा पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचनाओं व तकनिकी विश्लेषण करते हुये मुल्जिम आरोपी भींयाराम उर्फ भीमसेन उर्फ भीमला के बारे में आसूचना प्राप्त हुई। जिस पर पुलिस टीम मुताबिक इनपुट के आरोपी आरोपी भींयाराम को गिरफ्तार किया गया। जिससे दो चोरी की मोटरसाईकिल व वारदात मे प्रयुक्त मोटरसाईकिल जब्त की गई। आरोपी अव्वल दर्जे का चोर व लूट की वारदाते करने का आदि है जिसके विरुद्ध पूर्व मे लूट व चोरी के आधा दर्जन प्रकरण पंजिबद्ध हो रखे है। गिरफतार आरोपी भींयाराम उर्फ भीमला से पुछताछ व अनुसंधान जारी है जिससे शहर में हुऐ वाहन चोरीयो व अन्य चोरीयों का खुलासा होने की संभावना है।

गिरफ्तार अभियुक्तो के नाम पत्ता-

01. भींयाराम उर्फ भीमसेन उर्फ भीमला पुत्र श्री कालूराम जाति नायक उम्र 23 साल निवासी बरनेल पुलिस थाना खाटुबड़ी जिला नागौर हाल ससुराल जामसर बीकानेर

आपराधिक रिकॉर्ड:-

अभियुक्त भींयाराम उर्फ भीमसेन उर्फ भीमला के विरुद्ध पूर्व के दर्ज आपराधिक प्रकरणों का

विवरण :-

Oplus_131072

कार्यवाही करने वाली टीमः-

श्री श्रवणदास संत आरपीएस वृताधिकारी नगर, श्री धीरेन्द्र सिंह पुनि, श्री राजेन्द्र कुमार उनि, श्री दीपक यादव सउनि, श्री श्रीराम कानि, श्री सूर्यप्रकाश कानि, श्री छगनलाल कानि, श्री मनोज कानि, श्री हेमसिंह

नोटः- उक्त कार्यवाही में श्री धीरेन्द्र सिंह पुनि व श्री दीपक यादव सउनि की रही विशेष भूमिका।

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Related Articles

Back to top button