खैरथल- तिजारादेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
गुरुदेव भास्कर भारद्वाज के पुत्र देव भारद्वाज के जन्म दिवस पर भजन सत्संग सुंदरकांड वस्त्र दान कर गौ वंश को खिलाया गुड और चारा
कार्यक्रम में गणमान्य लोग रहे उपस्थित

जयबीर सिंह (कोटकासिम) खैरथल -तिजारा।
*कोटकासिम* :- पवित्र मनन दीप सत्संग सेवा संस्थान कोटकासिम के संस्थापक एवं विख्यात ज्योतिषी गुरुदेव भास्कर भारद्वाज के पुत्र देव भारद्वाज के जन्म दिवस पर भजन सत्संग सुंदरकांड कर जरूरतमंद लोगों में वस्त्र दान किए गए और श्री नंदी गौशाला नगर पालिका कोटकासिम में गोवंश को गुड और चारा खिलाया। इस दौरान गुरुदेव भास्कर भारद्वाज ने कहा हमारे जीवन का कोई भी विशेष दिन सेवा कार्य और प्रभु नाम के बिना बेकार है। इस पावन अवसर पर कालू राजा और संस्कार उर्फ गोली प्रजापत द्वारा सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी गई। और बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर देव भारद्वाज को शुभकामनाएं दी और उसके उज्जवल भविष्य की प्रार्थना की।
इस दौरान गुरुदेव भास्कर भारद्वाज,देव भारद्वाज,कोटकासिम सी एच सी से चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश सैनी, डॉ पंकज सैनी,नगर पालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश सेनी,पूर्व एमपीएस राजेंद्र उर्फ नागा, कुलदीप पंडित वेद प्रकाश शर्मा, विश्व हिंदू परिषद जिला सह मंत्री मुकेश सैनी, अध्यापक धर्मपाल सैनी, हजारी एम्बुलेंस, सत्संग सचिव संस्कार उर्फ गोली प्रजापत,मीडिया प्रभारी पवन योगी,भजन गायक कालू राजा, राजकुमार शर्मा, भागीरथ भारद्वाज, नंदकिशोर गौतम, महावीर यादव,मुकेश उर्फ गोलू शर्मा, पंकज पवार, राजेश कुमार, पवन सोनी,गयासिराम सैनी, दुर्गेश योगी, विक्रम सैनी, सुमित वर्मा, जगदंबा देवी, बच्चे की मम्मी भावना भारद्वाज, विमला देवी, सुमन देवी,विजयलक्ष्मी देवी, शारदा देवी, सोमा देवी, निर्मला देवी, कृष्णा देवी, कांता देवी, संतोष देवी,रामकला देवी,कल्ली देवी,शहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।