उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़स्वास्थ्य

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कप्तानगंज में नहीं मिल रहा प्रसूताओं को पौष्टिक आहार

जनपद में चल रहा एक सुनियोजित आहार घोटाला

ब्यूरो चीफ सचिन कुमार कसौधन

 

 कप्तानगंज – बस्ती । कप्तानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य में प्रसूता महिलाओं को पौष्टिक आहार नहीं मिल पा रहा है । अन्य योजनाओं की तरह जिम्मेदार प्रसूताओं के पौष्टिक आहार का बजट भी गटक जा रहे हैं । प्रसूताओं को सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली निःशुल्क सुविधाएं न दिए जाने के कारण लगातार संस्थागत प्रसव दर में गिरावट देखी जा रही है ।

       प्राप्त समाचार के अनुसार – सरकार द्वारा सरकारी अस्पतालों में प्रसव हेतु आने वाली महिलाओं हेतु पौष्टिक आहार की व्यवस्था सरकार द्वारा की गयी है परन्तु जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कप्तानगंज में प्रसूता महिलाओं को पौष्टिक आहार नहीं दिया जा रहा है और जिम्मेदार उसका बटक गटक जा रहे हैं । सरकारी सुविधाएं जनता तक नहीं पहुँच पा रही हैं जिसका परिणाम है कि अस्पताओं में संस्थागत प्रसव का आंकड़ा कमजोर होता जा रहा है । खुलेआम चल रहा पौष्टिक आहार घोटाला आखिर अधिकारियों को क्यों नहीं दिख रहा अथवा उनकी संलिप्तता से यह घोटाला चल रहा है जिसको लेकर जनचर्चाओं में लोग जिम्मेदारों को तरह-तरह के तानों से नवाज रहे हैं।

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Related Articles

Back to top button