उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़

कप्तानगंज के नये थानेदार उपेन्द्र मिश्रा को तमाम चुनौतियाँ दे गए पुराने थानेदार दीपक दूबे

पुराने थानेदार के कार्यकाल में क्षेत्र में हुई लगभग आधा दर्जन चोरी की घटनाओं से कैसे उबरेगी कप्तानगंज पुलिस बना अहम प्रश्न -सेंठा के डबल मर्डर के आरोपियों की गिरफ्तारी भी बनी कप्तानगंज पुलिस के लिए चुनौती

ब्यूरो चीफ सचिन कुमार कसौधन

 

 बस्ती संवाददाता ( 30 दिसम्बर 2024 ) कागजों में भले ही पुलिस , मित्र पुलिस का स्लोगन लिखकर अपना पीठ थपथपा ले परन्तु पुसिल को असली मित्र पुलिस बनने के लिए बहुत कुछ त्यागना पड़ेगा व जनता के बीच मजबूत पकड़ बनानी पड़ेगी । कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत पूर्व थानेदार के कार्यकाल में हुई लगभग आधा दर्जन चोरी की घटनाएं और उस पर पुलिस का आउटपुट , मोहित हत्याकाण्ड और पुलिस की भूमिका , आदित्य आत्महत्या प्रकरण और उसमें कप्तानगंज पुलिस द्वारा किए गए कृत्य से पुलिस की साख रसातल में पहुँच चुकी है , ऐसे में कप्तानगंज के नये थानेदार उपेन्द्र मिश्रा का रास्ता काफी कांटो भरा और संघर्षपूर्ण तथा चुनौतीपूर्ण होगा।

              प्राप्त समाचार के अनुसार आदित्य आत्महत्या प्रकरण में कप्तानगंज पुलिस के कृत्यों की चारो ओर थू-थू मची हुई है । जनचर्चाओं में तो यह बात सीधे तौर पर निकल कर आ रही है कि आदित्य के आत्महत्या के एक दिन पूर्व आरोपी कप्तानगंज पुलिस की पकड़ में थे परन्तु बीट सिपाही व हल्का दरोगा ने मिलकर पूर्व थानेदार दीपक कुमार दूबे के साथ पुलिसिया खेल खेला और बिना किसी कार्यवाही के सभी आरोपी छोड़ दिए गए और उसका परिणाम रहा कि आदित्य ने मौत को गले लगा लिया । कप्तानगंज थाना क्षेत्र में पूर्व के थानेदार के समय में घटी घटनाओं का समाधान व थाना क्षेत्र में नए घटने वाली घटनाओं पर पुलिस की सक्रियता एवं त्यागपूर्व कार्यवाही से ही कप्तानगंज पुलिस की साख पर लगे बट्टे से उबारा जा सकता है इसके लिए कप्तानगंज थाने के नए थानेदार उपेन्द्र मिश्रा को काफी चुनौतियों का सामना करते हुए क्षेत्र में असली मित्र पुलिस की मिशाल भी कायम रखनी होगी ।

 

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Related Articles

Back to top button