जोधपुरदेशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
तपागच्छ संघ की बैठक मे हुए कई महत्वपूर्ण विषयों पर विचार विमर्श व निर्णय
ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
जोधपुर 30 दिसम्बर 024 तपागच्छ संघ की बैठक मे हुए कई महत्वपूर्ण विषयों पर विचार विमर्श व निर्णय। श्रीसंघ की ओर से हुआ श्रावक गोतम मेहता व प्रवीणसेठ का बहुमान। राजस्थान सम्मान से विभुषित विनायकिया की हुई अनुमोदना। श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक तपागच्छ संघ के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के तहत आगामी चातुर्मास तैयारियों पर विचार विमर्श व संघ सरक्षक शिक्षाविद् श्रावक गौतम मेहता के शादी के पचास वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने व कापरडा़ तीर्थ अध्यक्ष प्रवीण सेठ का तीर्थ सेवा कार्यो के लिए अभिनंदन किया गया। संघ प्रवक्ता धनराज विनायकिया ने बताया कि रत्न प्रभ धर्म क्रिया भवन में आगामी चातुर्मास की स्वीकृति मिलने पर उनके तैयारियों के बारे विचार विमर्श करते हुए आयोजित कार्यक्रम में धर्मनिष्ठ श्रावक संघ संरक्षक शिक्षा विद् गौतम मेहता के दाम्पत्य जीवन के पचास वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने तथा कापरडा तीर्थ अध्यक्ष प्रवीण सेठ के नेतृत्व मे हुए तीर्थ विकास के अनुमोदनीय कार्यो की अनुमोदना करते हुए संघ की ओर से बहुमान किया गया सचिव उम्मेदराज रांका ने बताया इस अवसर पर संघ अध्यक्ष हनुमानचंद तातेड जगदीशचंद्र खांटेड केवलराज सिंघवी श्रवण दुगड़ ललित पोरवाल बलवंत खिंवसरा सुरेश पगारिया रिखबराज बोहरा धर्मेन्द्र सिंघवी राजेन्द्र भंडारी प्रशांत सिंघवी सुरेन्द्र मेहता आलोक पारख महेद्र बोहरा सहित कई संघ सदस्यों ने आगामी चातुर्मास तैयारियों संदर्भ में विचार विमर्श निर्णय लिए तथा साथ में ही धर्म प्रचार प्रसार सेवा कार्यो के लिए सारथी युथ फाउंडेशन द्वारा राजस्थान गौरव सम्मान से विभूषित संघ प्रवक्ता धनराज विनायकिया के अनुमोदनीय सेवा कार्यो की भरपूर अनुमोदना करते बधाईयाँ शुभकामनाएँ दी गई । संचालन खिंवसरा व रांका ने तथा बोहरा विनायकिया ने सभी का आभार जताया।