बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

महावीर इंटरनेशनल रीजन 6 के रीजनल अधिवेशन में रीजन 6 के केंद्रों ने उल्लास के साथ में भाग लेते हुए अपने सेवा प्रकल्पों का की जानकारी प्रस्तुत की

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

महावीर इंटरनेशनल रीजन 6 के रीजनल अधिवेशन में रीजन 6 के केंद्रों ने उल्लास के साथ में भाग लेते हुए अपने सेवा प्रकल्पों का की जानकारी प्रस्तुत की। सुमेरपुर होटल जवाई काम्बा में आयोजित रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्य अतिथि महावीर इंटरनेशनल अपेक्स अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष वीर सीए अनिल जैन ने रीजनल अधिवेशन के उद्घघाटन सत्र में कहा कि महावीर इंटरनेशनल द्वारा अपने स्वर्ण जयंती वर्ष में 50 वर्षों से किए गए स्वर्णिम सेवा कार्यों के साथ राष्ट्रीय स्तर से विभिन्न केंद्रों के द्वारा उल्लेखनीय सेवा किए गए हैं, महिलाओ के लिए दुबई में राष्ट्रीय वीरा अधिवेशन, विभिन्न गतिविधियों, युवाओं के कई प्रोजेक्ट ,पर्यावरण क्षेत्र में वृहद पौधारोपण , कपड़े की थेली, सी एस आर ग्रान्ट सहित कार्यों का उल्लेख किए गये। स्वर्ण जयंती वर्ष का आगास जुलाई 2024 में नई दिल्ली में किया गया था, एवं स्वर्ण जयंती वर्ष के के समापन का भी वृहद आयोजन जुलाई 2025 में किया जाएगा। सेवा कार्यों के लिए उन्होंने प्रेरक बिंदुओं के साथ में सार ग्रभित विचार व्यक्त किए । विशिष्ट अतिथि संदीप फाऊंडेशन, लंदन के अध्यक्ष के सी जैन ने रीजनल अधिवेशन में अपनी ओर से शुभकामनाएं देते हुए सेवा कार्यों में अपना पूरा योगदान देने का विश्वास व्यक्त किया। विशिष्ट अतिथि पुलिस उप अधीक्षक जितेंद्र सिंह राठौड ने कहा कि महावीर इंटरनेशनल की गतिविधियों को देखकर मुझे बहुत प्रसन्नता होती है ,रीजनल समारोह में पूरे रीजन के केंद्रों को भी शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने प्रशासनिक स्तर पर सेवा कार्यों में महावीर इंटरनेशनल को सहयोग प्रदान करने की बात कही। समारोह के अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीर सीए ओमप्रकाश बांठिया ने रीजन 6 के अंतर्गत सभी केंद्रों के द्वारा बाड़मेर बालोतरा पाली जॉन, जालौर सिरोही फालना जॉन के अंतर्गत केंद्रों के सेवा प्रकल्पों की जानकारी देते हुए विशिष्ट रूप से नए बहुत आयामी कार्यक्रमों के साथ, महावीर इंटरनेशनल अपेक्स के मार्गदर्शन में ई चौपाल से संगठन की पारदर्शिता बढ़ाने के कार्य, सी एस आर ग्रान्ट प्रोजेक्ट की जानकारी दी एवं चार पांच जनवरी को हैदराबाद में आयोजित होने वाले 30 वे अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन में भी अधिक से अधिक वीर सदस्यों को भाग लेने का अनुरोध किया महावीर इंटरनेशनल फेलो सदस्य बनने का भी आह्वान किया ताकि अपेक्स के माध्यम से बड़े स्थाई कार्यक्रमों में भी योगदान रह सके ।

 जालौर सिरोही फालना जॉन के जॉन चैयरमेन वीर अनिल जैन ने अपने स्वागत भाषण के साथ ही शिवगंज सुमेरपुर सहित क्षेत्र केंद्रो‌ द्वारा किए गए कार्यों को उल्लेखनीय बताया , मुख्य अतिथि वीर अनिल जैन , विशिष्ट अतिथि के सी जैन एवं विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह राठौड का परिचय प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । महावीर इंटरनेशनल शिवगंज सुमेरपुर द्वारा आयोजित रीजनल सेमिनार में केंद्र अध्यक्ष माधव दत्त दवे ने आभार व्यक्त किया एवं अतिथियों के राजस्थानी परंपरा के अनुसार स्वागत सम्मान के साथ सभी केंद्रों से पधारे हुए सदस्यों का भी सम्मान किया गया। दीप प्रजव्लन के साथ शुभारंभ हुए इस कार्य में उद्घाटन सत्र के बाद मुख्य सत्र रखा गया, जिसमें शिवगंज सुमेरपुर केन्द्र से माधव दत्त दवे, आबू रोड केंद्र से संपत राज मेवाड़ा, वीरा लेपर्ड केंद्र से स्वाति जैन, पाली केंद्र से तेजपाल जैन, बालोतरा बाड़मेर जॉन से पूर्व जोन चेयरमैन पारस मल भंडारी ने अपने केंद्रों की सेवा गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की । खुले सत्र में वीर सदस्यों के खुलकर अपने जिज्ञासा रखी, जिसका अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जैन द्वारा समाधान किया गया। रीजनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष वीर ओम बांठिया ने जालौर सिरोही फालना जॉन एवं बाड़मेर बालोतरा पाली जोन के श्रेष्ठ सेवाएं का पुरस्कारों की घोषणा की गई ,जिसके अंतर्गत प्रथम स्थान पर महावीर इंटरनेशनल शिवगंज सुमेरपुर केन्द्र एवं बालोतरा केंद्र , द्वितीय स्थान पर आबू रोड केंद्र एवं बाड़मेर केंद्र एवं तृतीय स्थान पर सुमेरपुर वीरा लेपर्ड केंद्र एवं पाली केंद्र को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिवगंज सुमेरपुर के वीर ऋषभ नागर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में आयोजक महावीर इंटरनेशनल शिवगंज सुमेरपुर केन्द्र के जॉन अध्यक्ष अनिल जैन ,केंद्र अध्यक्ष माधव दत्त दवे, सचिन पंकज सहित समस्त सदस्यों ने विशेष उल्लास के साथ भाग लेने के साथ ही, सभी का शानदार आतिथ्य सत्कार किया गया।

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button