अपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखीमपुर खीरी
लखीमपुर खीरी में पुलिस मुठभेड़ में गैंग का सरगना मुन्ना उर्फ हनी गिरफ्तार 65000 रुपये और हथियार बरामद
डॉ संजय कुमार पाण्डेय स्टेट हेड उत्तर प्रदेश
लखीमपुर खीरी दिनांक 26/12/24 को लखनऊ के अदरक व्यापारी के मुनीम के साथ राजापुर मंडी खीरी से पैसा लेकर ई-रिक्शा से एलआरपी चौराहा की तरफ जाने पर पांच अभियुक्तों द्वारा मारुति वैन से घटना कारित करते हुए 389000 रुपया लूट लिया था जिनमें चार अभियुक्तों को कल दिनांक28/12/24 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था गैंग का सरगना मुन्ना उर्फ हनी फरार हो गया था आज दिनांक29/12/24 को पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन पर सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अंबर सिंह एवं मैं हमराह फोर्स के
मुन्ना उर्फ हनीS/O मुराद अली निवासी खत्री टोला कस्बा खीरी के साथ मुड़िया खेड़ा मानपुर मोड़ के पास पुलिस मुठभेड़ हुई जिस पर अभियुक्त के बाएं पैर पर गोली लगी है अभियुक्त से 65000 रुपया एक तमंचा 315 वोर एक जिंदा कारतूस तथा एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है अभियुक्त को जिला अस्पताल भेज दिया गया है