बीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

राष्ट्र सेविका समिति का प्रारंभिक वर्ग शुरू

बीकानेर से डॉ राम दयाल भाटी

 

महिलाओं के सबसे बड़े अखिल भारतीय संगठन – राष्ट्र सेविका समिति के द्वारा बहनों को प्रशिक्षित करने के लिए प्रतिवर्ष प्रशिक्षण वर्ग लगाए जाते हैं ।

वंदनीय लक्ष्मीबाई केलकर के द्वारा इस संगठन की नींव रखी गई थी। आज यह संगठन वटवृक्ष का रूप ले रहा है और प्रतिवर्ष हजारों बहनें इससे प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने हृदय में राष्ट्रभक्ति का भाव जगा रही है ।

बीकानेर विभाग का प्रारंभिक शिक्षा वर्ग 29 दिसंबर2024 से बीकानेर स्थित आदर्श विद्या मंदिर, गंगाशहर में शुरू होगा यह 4 जनवरी 2025 तक चलेगा ।

इस प्रारम्भिक शिक्षा वर्ग में बीकानेर विभाग के तीनो जिला बीकानेर, नोखा व खाजूवाला के लगभग हर खंड से बहनों की सहभागिता रहेगी ।इन वर्गों में आने वाले बहनों को शारीरिक मानसिक व बौद्धिक रूप से प्रशिक्षित किया जाता है ।इसमें आयु के 14‍ वर्ष से लेकर 55 वर्ष तक की बहने अपेक्षित होती है।

 खंड स्तर तक की बहनों को जोड़ने के लिए विस्तारिकाओ और प्रवासी कार्यकर्ताओं द्वारा सघन प्रवास करके प्रयास किया गया ।

उसी के परिणाम स्वरूप इन शिक्षा वर्गों में शीत लहर होने के बावजूद अच्छी संख्या में बहनें उपस्थित है ।

 30 दिसंबर को इस वर्ग का सुबह उद्घघाटन सत्र रहेगा।

इस वर्ग की वर्गाधिकारी श्रीमती मोनिका जी गौड़ और वर्ग कार्यवाहिका श्रीमती सावित्री जी लदरेचा रहेंगे। अध्यक्ष के रूप में डॉ.रेखा जी आचार्य व अतिथि के रूप में श्रीमती अनुराधा जी सक्सेना मुख्य वक्ताश्रीमती प्रीति जी गोयल आएंगे।

विभाग कार्यवाहिका

श्रीमती चंद्रकला चौधरी

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Related Articles

Back to top button