देशधर्मबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
मां लक्ष्मी देवी फाउंडेशन के तत्वाधान में आज होटल कल्याण जयपुर में हनुमान चालीसा का आयोजन किया गया
बीकानेर से डॉ राम दयाल भाटी
मां लक्ष्मी देवी फाउंडेशन के तत्वाधान में आज होटल कल्याण जयपुर में हनुमान चालीसा का आयोजन किया गया। हाथोज धाम के पुजारी गोपाल दास ने अपने हाथों से दीप प्रज्लवित किया जिसमें मीनाक्षी परमार टीवी कलाकार. बीकानेर लोक सभा उम्मीदवार गोपी चंद मेघवाल. मोहन कड़ेला पत्रकार डॉक्टर आरडी भाटी पत्रकार ओर वेब सीरीज डायरेक्टर. फाउंडेशन के फाउंडर बंटी मित्तल जिन्होंने प्रोग्राम करवाया ओर काफी संख्या में महिलाएं. पुरुष और बच्ची भी समलित हुए इस अवसर पर शिव भोले नाथ बाबा के गाने को रिलीज किया गया है