बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

कृष्णा सुन्दर कांड समिति द्वारा बालाजी गौशाला में ट्री गार्ड सहित लगाए पौधे

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

कृष्णा सेवा संस्थान की शाखा कृष्णा सुन्दरकाण्ड समिति द्वारा साम्भरा गौशाला में ट्री गार्ड सहित पौधे लगाए गए।

संस्थान अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे ने कहा कि कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा विगत मानसून में वसुंधरा श्रृंगार योजना के अंतर्गत लगभग एक हजार पौधे लगाए थे इसी क्रम में संस्थान की महत्वपूर्ण शाखा कृष्णा सुन्दरकाण्ड समिति द्वारा बालाजी गौशाला साम्भरा में ट्री गार्ड सहित पौधे लगाकर सघन वृक्षारोपण किया गया है।

कृष्णा सुन्दरकाण्ड समिति अध्यक्ष ईश्वरदास ने कहा कि समिति द्वारा नियमित वर्ष भर गौ सेवा में सहयोग किया जाता है इसमें समिति उपाध्यक्ष प्रेमदास,कोषाध्यक्ष बालूदास,सचिव बालूदास जे, गणपत अवस्थी सहित सदस्यों द्वारा नियमित सुन्दरकाण्ड का पाठ करके अर्जित राशि को गौ सेवा में अर्पण करते है आज बालाजी गौ शाला में वृक्षारोपण किया गया है।

इस अवसर पर संस्थान मार्गदर्शक पारस भंडारी,गौतम चोपड़ा,आनंद दवे, विमल मालवीय, राजू माली,अशोक सिंह सहित सदस्य मौजूद रहे।

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button