सुशासन सप्ताह के तहत राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु सक्सेना ने किया वृद्ध महिलाओं की समस्या का समाधान
Under the Good Governance Week, National President of Rashtriya Manav Seva Sansthan, Bindu Saxena solved the problems of elderly women

ब्यूरो रिपोर्ट… अनीता पाल
बरेली…जिला प्रशासन बरेली द्वारा चलाए जा रहे सुशासन सप्ताह के तहत आज मॉडल ग्राम पंचायत भरतौल बरेली के पंचायत घर में ग्राम वासियों की सरकारी योजनाओं की सुविधा के लिए एक सभा का आयोजन महिला कल्याण विभाग द्वारा किया गया जिसमें ग्राम भरतौल के क्षेत्रवासी महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, मुख्यमंत्री सुमंगला योजना आ रही परेशानी को राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु सक्सेना ने स्वयं उपस्थित होकर सुना और समझ गया और तत्काल निराकरण कराया वेबसाइट और तकनीकी के कारण आई परेशानी को शीघ्र दूर करने के लिए क्षेत्रवासी को आश्वासन दिया इस कार्यक्रम में ग्राम भरतौल की महामहिम राष्ट्रपति पुरस्कार से पुष्कृत के ग्राम प्रधान श्रीमती प्रवेश ने भी सहयोग करते हुए अपने गांव की महिलाओं की मदद की सुशासन सप्ताह कार्यक्रम में लगभग 72 महिलाओं की समस्या का समाधान हुआ और 42 महिलाओं की समस्या को शीघ्र दूर करने का आश्वासन दिया गया सुशासन सप्ताह कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग के वन स्टॉप सेंटर की गुलनाज, ग्राममहिला प्रधान प्रवेश, राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु सक्सेना राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र पाल,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरी बाबू खंडेलवाल चीनी वाले,मंजुला खंडेलवाल, मुकेश मेहंदीरत्ता, संरक्षक वीरेंद्र प्रसाद खंडेलवाल, संरक्षक जे. आर गुप्ता आदि ग्राम भरतौल की महिलाओं ने मौजूद रहकर भाग लिया।