शाने हिंदुस्तान सेठ चुन्ना मियां की 79 वी पूर्णतिथि पर नरेंद्र पाल राष्ट्रीय महामंत्री,राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान को मिशन तिरंगा नें किया सम्मानित
Mission Tiranga honoured Narendra Pal, National General Secretary, Rashtriya Manav Seva Sansthan on the 79th death anniversary of Shan-e-Hindustan Seth Chunna Miyan

ब्यूरो रिपोर्ट… अनीता पाल
बरेली…शाने हिंदुस्तान सेठ चुन्ना मियां की 79 वी पुण्यतिथि बरेली स्थित उपजा प्रेस क्लब बरेली में विनोद रघुवंशी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय संयोजक मिशन तिरंगा के द्वारा सेठ चुन्ना मियां के चित्र पर माला अर्पण एवं पुष्प अर्पित करके मनाया गया कार्यक्रम के बीच में राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र पाल को नशा मुक्ति, ना होगी कम पेड़ लगा रहे हैं हम, बाल विवाह प्रतिबंध कार्यक्रम, बाल मजदूरी प्रबंध कार्यक्रम, निर्धन बेसहाराओं को गर्म वस्त्र कंबल वितरण कार्यक्रम, गरीबों को ठंड से बचने के लिए अलाव लगाने केआदि कार्यक्रमो के लिए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वीरेंद्र अटल लोकतंत्र सेनानी,सुबोध जौहरी ऐड. ठा. ओंकार सिंह, विशिष्ट अतिथि डॉ.पवन सक्सेना अध्यक्ष उपजा प्रेस क्लब, विनोद रघुवंशी राष्ट्रीय संयोजक मिशन तिरंगा द्वारा सम्मानित किया गया पुण्यतिथि के मौके पर सेठ चुन्ना मियां के पौत्र शाकेब रहेमान नें बताया हमारे दादा जी ने बरेली शहर की बहुत से सामाजिक जनहित के कार्य किए जैसे बरेली में लक्ष्मी नारायण का मंदिर जो कि पूरे भारत में चुनरिया के मंदिर के नाम से है बरेली में इस्लामी इंटर कॉलेज की स्थापना कराई, पोहाड़ापीर गुरुद्वारा साहिब बनवाने में योगदान दिया, बरेली कॉलेज बरेली में कॉमर्स विभाग का निर्माण कराया, मिशन हॉस्पिटल का रोड का निर्माण कराया, धोपेश्वर नाथ मंदिर के सौंदर्यकरण एवं टूवेल की स्थापना कराई, हजरत शहदाना वली के मुख्य गेट की स्थापना कराई,और देश की एकता और अखंडता एवं जनहित के लिए कार्य करते हुए राष्ट्रीय हित में समर्पित रहे ऐसे महापुरुष की आज हम पूर्ण तिथि मना रहे कार्यक्रम में राष्ट्रीय मिशन तिरंगा के राष्ट्रीय संरक्षक ओंकार सिंह, संरक्षक शाकेव रहमान,राष्ट्रीय सलाहकार हबीबर रहमान, केंद्रीय कार्यालय प्रभारी संजय वर्मा, राष्ट्रीय संयोजक,विनोद रघुवंशी, अशोक शर्मा, अशोक गुप्ता, रजनीश कातिल, ज्ञानेश, कासिम, पवन सक्सेना, वीरेंद्र अटल, मुकेश तिवारी, अरुण सक्सेना, विवेक शर्मा, एवं राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु सक्सेना, राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र पाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरी बाबू खंडेलवाल, संरक्षक वीरेंद्र प्रसाद खंडेलवाल, संरक्षक जे. आर गुप्ता, रामकिशोर, मुकेश मेहंदीरत्ता आदि लोग मौजूद रहे।