LIVE TVखैरथल- तिजारादेशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

राजस्थान सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर खैरथल में जिला स्तरीय महिला सम्मेलन का आयोजन

जिला स्तरीय महिला सम्मेलन में विभिन्न योजनाओं के तहत महिला लाभार्थियों का किया सम्मान

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा

 

खैरथल-तिजारा, 14 दिसंबर। राजस्थान सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में “हर घर खुशहाली” कार्यक्रम के तहत खैरथल-तिजारा जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय महिला सम्मेलन आयोजित किया गया। यह आयोजन पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खैरथल के सभागार में हुआ, जिसमें राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग, राजीविका, जेवीवीएनएल विभाग द्वारा महिला लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित एवं सम्मानित किया गया।

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में महिला सशक्तिकरण के लिए शुरू की गई विभिन्न योजनाओं एवं राशि हस्तांतरण आयोजन से जिले के विभिन्न ग्रामों से आई सैकड़ो महिलाएं अवगत हुई एवं इन योजनाओं का करताल ध्वनि से हर्ष व्यक्त करते हुए सराहा । कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ों महिलाओं ने योजनाओं की सराहना करते हुए उत्साह व्यक्त किया।

*महिलाओं को मिला सम्मान और प्रोत्साहन*

इस अवसर पर जिला कलेक्टर किशोर कुमार और अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट ने जिले की 760 नवीन लखपति दीदियों में से कार्यक्रम के दौरान 20 लखपति दीदियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। तीन महिलाओं को सोलर इलेक्ट्रिक कुकिंग सिस्टम देकर इस योजना के तहत वितरण की शुरुआत की गई।

*स्वयं सहायता समूहों को आर्थिक सहायता*

महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए 1,219 महिला स्वयं सहायता समूहों को 33 करोड़ 19 लाख 25 हजार रुपये का रिवॉल्विंग फंड दिया गया। साथ ही, 171 महिला स्वयं सहायता समूहों को महिला निधि के तहत 68 लाख 40 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई।

*प्रदर्शनी में झलकी सरकार की उपलब्धियां*

कार्यक्रम के तीसरे दिन खैरथल में “हर घर खुशहाली” जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी भी आयोजित की गई। हजारों विद्यार्थियों, महिलाओं और नागरिकों ने प्रदर्शनी का दौरा कर सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को जाना। महिलाओं ने इस आयोजन को लेकर सरकार के प्रयासों की सराहना की।

इस दौरान जिला स्तरीय अधिकारी, बड़ी संख्या में राजीविका एवं स्वयं सहायता की महिलाएं एवं योजनाओं के लाभार्थी उपस्थित रही।

*अन्त्योदय सेवा शिविर का आयोजन आज*

राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रविवार, 15 दिसम्बर को दोपहर 2.30 बजे से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खैरथल के सभागार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा अन्त्योदय सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Viyasmani Tripaathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button