प्रथम आईटीएफ एमटी 100, रूद्रपुर प्रतियोगिता 2024 का पांचवा दिवस
Day 5 of 1st ITF MT 100 Rudrapur Tournament 2024
L
ब्यूरो रिपोर्ट… अनीता पाल
जाफरपुर…50+ आयुवर्ग के सिंगल्स इवेंट के फाइनल में राजेश कुमार,रूद्रपुर व डबल्स में ललित मोहन जोशी रामनगर व जितेन्दर गम्भीर दिल्ली ने राजेश कुमार व पूरन बिष्ट को पराजित कर ट्राफी पर कब्जा किया।
देहरादून के प्रदीप पंत बने 35+ सिंगल्स इवेंट के चैम्पियन जबकि 40+ सिंगल्स इवेंट में देहरादून के ही अनुज कुमार विजेता बने।
कल फलड लाइट में खेले गये फाइनल मैच में ऋषि शर्मा व मनोज गुप्ता देहरादून ने डी0सी0सुयाल व अरविंद नितिन टंडन दिल्ली को 45+ के डबल्स इवेंट में पराजित कर दिया, ज्ञातव्य रहे कि मनोज गुप्ता देहरादून की सुप्रसिद्ध शान्ति टेनिस एकेडेमी से खेलते हैं। आज प्रातः इसी कोर्ट पर 35+ आयुवर्ग के सिंगल्स इवेंट में प्रदीप पंत देहरादून ने सुनील कुमार को 6-0,6-0 से हराकर फाइनल जीत लिया। दूसरा सिंगल्स इवेंट 45+ आयुवर्ग का मैच ऋषि शर्मा व डी0सी0सुयाल के मध्य खेला गया जिसमें डी0सी0सुयाल दिल्ली ने ॠषि शर्मा इलाहाबाद को हराकर खिताब जीत लिया। आज के तीसरे फाइनल मैच में 40+ आयुवर्ग के मैंस डबल्स इवेंट में प्रदीप पंत व अनुज कुमार देहरादून ने आसिम बेग व जगदीश सिंह बिष्ट को 6-0,6-0 से पराजित कर विजेता बने जबकि आसिम बेग व जगदीश सिंह बिष्ट उपविजेता रहे।
कोर्ट न0 2 पर मैंस 50+ आयुवर्ग के डबल्स के फाइनल में ललित मोहन जोशी रामनगर व जितेन्द्र गम्भीर दिल्ली ने रूद्रपुर के राजेश कुमार व नैनीताल के पूरन बिष्ट को 6-1,5-7,10-3 से पराजित कर ट्राफी पर कब्जा किया, ज्ञातव्य रहे कि ललित मोहन जोशी,वन विभाग रामनगर में फॉरेस्ट रेंज आफीसर हैं।
कोर्ट न0 3 पर खेले गये पुरूष 35+ आयुवर्ग के फाइनल के डबल्स में विजेंद्र चौहान व वर्चस्व तिवारी दिनों देहरादून ने दिनेश कुमार रेगर अजमेर राजस्थान व सौर्य वर्मा देहरादून को 6-4,6-2 से पराजित कर विजयी ट्राफी पर कब्जा किया।
चतुर्थ कोर्ट के 35+ आयुवर्ग के फाइनल मैच के डबल्स इवेंट में हेमंत सिंघल व आसिम बेग दोनो रूद्रपुर ने अरून कटारिया व अनूप कुमार साहू,नोएडा को 7-6,6-4 से पराजित किया।
आज मैच के अंतिम दिन पुरस्कार वितरण समारोह में आमंत्रित मुख्य अथिति रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नीरव निमेष अग्रवाल, दीपक जी,यूटीए, देहरादून के सेक्रेट्री जनरल विजेंद्र चौहान व अन्य अथियियों द्वारा किया गया इस दौरान हिमालयन स्पोर्टस विलेज के कोओनर नरेश कुमार गुप्ता ऊधम सिंह नगर, दीपक जिला टेनिस एशोसियेशन ऊधम सिंह नगर के अध्यक्ष रितेश शर्मा व सेक्रेट्री हेमंत सिंघल व जनपद नैनीताल टेनिस एशोसियेशन के सेक्रेट्री हेम कुमार पांडे व विशिष्ट सदस्य मनोज गुप्ता(यूटीए देहरादून) व राकेश बंसल, बालाजी इंडस्ट्रीज रूद्रपुर, देवेन्द्र सिंह रावत, अतिरिक्त आयकर आयुक्त सेवानिवृत्त हल्द्वानी, टूर्नामेंट डायरेक्टर आसिम बेग व चीफ रैफरी प्रसाद आप्टे उपस्थित रहे। अंत में डीटीए, ऊधम सिंह नगर के सचिव हेमंत सिंघल ने सभी का आभार व्यक्त किया।