उत्तराखंडखेलदेशब्रेकिंग न्यूज़रूद्रपुर

प्रथम आईटीएफ एमटी 100, रूद्रपुर प्रतियोगिता 2024 का पांचवा दिवस

Day 5 of 1st ITF MT 100 Rudrapur Tournament 2024

L

ब्यूरो रिपोर्ट… अनीता पाल 

जाफरपुर…50+ आयुवर्ग के सिंगल्स इवेंट के फाइनल में राजेश कुमार,रूद्रपुर व डबल्स में ललित मोहन जोशी रामनगर व जितेन्दर गम्भीर दिल्ली ने राजेश कुमार व पूरन बिष्ट को पराजित कर ट्राफी पर कब्जा किया।
देहरादून के प्रदीप पंत बने 35+ सिंगल्स इवेंट के चैम्पियन जबकि 40+ सिंगल्स इवेंट में देहरादून के ही अनुज कुमार विजेता बने।
कल फलड लाइट में खेले गये फाइनल मैच में ऋषि शर्मा व मनोज गुप्ता देहरादून ने डी0सी0सुयाल व अरविंद नितिन टंडन दिल्ली को 45+ के डबल्स इवेंट में पराजित कर दिया, ज्ञातव्य रहे कि मनोज गुप्ता देहरादून की सुप्रसिद्ध शान्ति टेनिस एकेडेमी से खेलते हैं। आज प्रातः इसी कोर्ट पर 35+ आयुवर्ग के सिंगल्स इवेंट में प्रदीप पंत देहरादून ने सुनील कुमार को 6-0,6-0 से हराकर फाइनल जीत लिया। दूसरा सिंगल्स इवेंट 45+ आयुवर्ग का मैच ऋषि शर्मा व डी0सी0सुयाल के मध्य खेला गया जिसमें डी0सी0सुयाल दिल्ली ने ॠषि शर्मा इलाहाबाद को हराकर खिताब जीत लिया। आज के तीसरे फाइनल मैच में 40+ आयुवर्ग के मैंस डबल्स इवेंट में प्रदीप पंत व अनुज कुमार देहरादून ने आसिम बेग व जगदीश सिंह बिष्ट को 6-0,6-0 से पराजित कर विजेता बने जबकि आसिम बेग व जगदीश सिंह बिष्ट उपविजेता रहे।
कोर्ट न0 2 पर मैंस 50+ आयुवर्ग के डबल्स के फाइनल में ललित मोहन जोशी रामनगर व जितेन्द्र गम्भीर दिल्ली ने रूद्रपुर के राजेश कुमार व नैनीताल के पूरन बिष्ट को 6-1,5-7,10-3 से पराजित कर ट्राफी पर कब्जा किया, ज्ञातव्य रहे कि ललित मोहन जोशी,वन विभाग रामनगर में फॉरेस्ट रेंज आफीसर हैं।
कोर्ट न0 3 पर खेले गये पुरूष 35+ आयुवर्ग के फाइनल के डबल्स में विजेंद्र चौहान व वर्चस्व तिवारी दिनों देहरादून ने दिनेश कुमार रेगर अजमेर राजस्थान व सौर्य वर्मा देहरादून को 6-4,6-2 से पराजित कर विजयी ट्राफी पर कब्जा किया।
चतुर्थ कोर्ट के 35+ आयुवर्ग के फाइनल मैच के डबल्स इवेंट में हेमंत सिंघल व आसिम बेग दोनो रूद्रपुर ने अरून कटारिया व अनूप कुमार साहू,नोएडा को 7-6,6-4 से पराजित किया।
आज मैच के अंतिम दिन पुरस्कार वितरण समारोह में आमंत्रित मुख्य अथिति रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नीरव निमेष अग्रवाल, दीपक जी,यूटीए, देहरादून के सेक्रेट्री जनरल विजेंद्र चौहान व अन्य अथियियों द्वारा किया गया इस दौरान हिमालयन स्पोर्टस विलेज के कोओनर नरेश कुमार गुप्ता ऊधम सिंह नगर, दीपक जिला टेनिस एशोसियेशन ऊधम सिंह नगर के अध्यक्ष रितेश शर्मा व सेक्रेट्री हेमंत सिंघल व जनपद नैनीताल टेनिस एशोसियेशन के सेक्रेट्री हेम कुमार पांडे व विशिष्ट सदस्य मनोज गुप्ता(यूटीए देहरादून) व राकेश बंसल, बालाजी इंडस्ट्रीज रूद्रपुर, देवेन्द्र सिंह रावत, अतिरिक्त आयकर आयुक्त सेवानिवृत्त हल्द्वानी, टूर्नामेंट डायरेक्टर आसिम बेग व चीफ रैफरी प्रसाद आप्टे उपस्थित रहे। अंत में डीटीए, ऊधम सिंह नगर के सचिव हेमंत सिंघल ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Anita Pal

Anita pal Reporter Basti times 24 news Mo...7830511233 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Anita Pal

Anita pal Reporter Basti times 24 news Mo...7830511233 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Related Articles

Back to top button