अपराधउत्तराखंडब्रेकिंग न्यूज़

रामनगर पुलिस ने न्यायालय से गैर जमानती वारण्ट जारी 04 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Ramnagar police arrested 04 accused after getting non-bailable warrant issued from the court

ब्यूरो रिपोर्ट… अनीता पाल 

 रामनगर…प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल द्वारा सभी अधीनस्थों को जनपद के थानों में पंजीकृत अभियोगों में फरार वारंटी अभियुक्तों की शतप्रतिशत गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।  

अनुपालन में भूपेंद्र सिंह भंडारी क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण अरुण सैनी प्रभारी निरीक्षक रामनगर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 29.11.24 को पिछले काफी समय से माननीय न्यायालयों में उपस्थित नहीं हो रहे 04 वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। जिनके खिलाफ माननीय न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारण्ट जारी किए गए थे। पुलिस ने कड़ी मेहनत और प्रयासों के बाद निम्नलिखित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

1. *सलीम पुत्र मौ0 यूसुफ* निवासी मो0 खताड़ी रामनगर जिला नैनीताल, संबंधित फौ0वाद सं0- 40/2024 धारा- 138 एन.आई.एक्ट

2. *नीरज खुल्बे पुत्र महेश चन्द्र खुल्बे* निवासी कोसी के किनारे पम्पापुरी रामनगर जिला नैनीताल, संबंधित फौ0वा0 सं0- 891/21 धारा- 324 भादवि

3. *सुनील कुमार पुत्र बरसाती लाल* निवासी वार्ड नं0- 15 बाजबाग थाना काशीपुर जनपद ऊधम सिंह नगर

4. *चन्द्रपाल पुत्र गुलाबी* निवासी नई बस्ती गूलरघट्टी रामनगर जिला नैनीताल, संबंधित फौ0वाद सं0- 970/19 धारा- 60 आबकारी अधि0

   सभी अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

*गिरफ्तारी टीम*

Si भुवन जोशी

Si गणेश जोशी

का0 संजय सिंह

का 0 प्रयाग कुमार

का0 विजेंद्र कुमार 

का0 विपिन शर्मा

Rampal singh Dhangar

Beuro Chief Basti times 24 news Mo...8006770666 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Rampal singh Dhangar

Beuro Chief Basti times 24 news Mo...8006770666 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Related Articles

Back to top button