उत्तर प्रदेशफिरोजाबादब्रेकिंग न्यूज़
ग्राम चुहावली बरसात में गिरा मकान प्रधानमंत्री आवास के लिए दर दर भटक रहा है रामेश्वर दयाल का परिवार पांच महीने के बाद भी विवश पंचायती घर में रहने को -बी एस बेदी सामाजिक कार्यकर्ता
सरकारें लाख कोशिशें कर लें गरीबों के लाभ की परन्तु अधिकारियों की मंशा होगी तभी मिलेगा योजना का लाभ
डॉ राम दयाल भाटी की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश जनपद फिरोजाबाद, तहसील टूंडला
पांच महीने पहले लागतार हुई बारिश में , ग्राम चुहावली निवासी रामेश्वर दयाल पुत्र स्व श्री देवीराम , अपनी पत्नी एक बेटी के साथ रहता है और रिक्शा चलाकर अपने परिवार की जीविका चलाता है
रामेश्वर दयाल का कहना है दोपहर 3 से 4 बजे के बीच में रात और दिन होने वाली वारिस में मकान की छत गिर गई , मेरी पत्नी व बेटी मायके बिहार रक्षाबंधन पर गई थी में अपना रिक्शा लेकर बाजार टूंडला में था , ऊपर वाले का शुकर है कोई हादसा नहीं हुआ तब से निरंतर अधिकारियों के पास जाकर प्रधानमंत्री आवास के लिए फरियाद कर रहा है परंतु अभी तक आवास के नाम पर निराशा ही हाथ लगी ,
कथाकथित संदर्भ को लेकर ,क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जिले के सामाजिक कार्यकर्ता बी एस बेदी ने राज्य सरकार के मुखिया मां मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी और जिला अधिकारी फिरोजाबाद को पत्र भेज कर पीड़ित रामेश्वर दयाल को प्रधान मंत्री आवास दिलाने का अनुरोध किया है ,उन्होंने कहा हैं सरकारें गरीबों के लिए उनके जीवन को सुखमय बनाने के लिए योजनाएं लागू करती हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा राज्य के गरीब लोगों को उनका समय पर लाभ मिल सके , परन्तु अफसोस नीचे के अधिकारियों के अनुसंदेशन कार्यप्रणाली से वह सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा कर थक जाते हैं और लाभ से वंचित रह जाने पर उनका गुस्सा सरकार पर फूटता है , जिस कारण सरकार की अच्छी छबि भी धूमिल हो जाती है ,