उत्तर प्रदेशखेलब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनशिक्षासोनभद्र
सोनभद्र (समाचार) विद्यालय आकलन का तीसरा दिन सकुशल संपन्न
ब्यूरो चीफ राम सुदीन सोनभद्र
सोनभद्र (समाचार)
एनसीएल ककरी परियोजना आवासीय परिसर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ककरी परियोजना सोनभद्र में विद्या भारती द्वारा आयोजित विद्यालय का प्रांतीय आकलन जो 25 नवंबर 2024 से प्रारंभ होकर आज 27 नवंबर 2024 को सकुशल संपन्न हुआ। भारतीय शिक्षा समिति काशी प्रांत द्वारा आकलन कर्ता के रूप में नियुक्त काशी संभाग के संभाग निरीक्षक माननीय गोपाल तिवारी जी एवं सरस्वती शिशु मंदिर ज्वाला देवी सिविल लाइंस प्रयागराज के प्रधानाचार्य माननीय इंद्रजीत त्रिपाठी जी द्वारा इन तीन दिनों में विद्यालय के प्रबंध समिति, मातृशक्ति, अभिभावक, पूर्व छात्र, छात्र संसद, कन्या भारती के पदाधिकारी भैया बहन के साथ विचार विमर्श एवं विद्यालय के विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों एवं कार्यालय अभिलेखों का सूक्ष्म निरीक्षण किया गया।अंतिम दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। वंदना सभा में विद्यालय की बहन रूपांजलि द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए प्रधानाचार्य माननीय इंद्रजीत त्रिपाठी जी ने भैया बहनों को बताया कि विद्यार्थी जीवन में प्रतिस्पर्धा आगे बढ़ने और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देती है। वहीं माननीय संभाग निरीक्षक जी ने भैया बहनों को प्रोत्साहित कर जीवन में आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य माननीय सुभाष चंद्र त्रिपाठी जी, समस्त आचार्य बंधु /भगिनी एवं भैया बहन उपस्थित रहे।