भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा के द्वारा दिए गए आश्वाशन के बाद डॉल्फिन कंपनी के अनशन कारी महिलाओं सहित सभी मजदूरों ने आमरण अनशन और धरना किया समाप्त
After the assurance given by BJP State Minister Vikas Sharma, all the workers including the women on strike of Dolphin Company ended their fast unto death and protest.
ब्यूरो रिपोर्ट… अनीता पाल
रुद्रपुर…डॉल्फिन मजदूरों का आमरण अनशन और धरना कल 26 नवम्बर 2024 को भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा जी द्वारा मिडिया के समक्ष अनशन कारी महिलाओं सहित सभी मजदूरों की चरणबद्ध रूप में कार्यबहाली कराने को दिए गए आश्वासन के बाद समाप्त कर दिया गया। जिसमें उन्होंने कहा कि उनकी डॉल्फिन कम्पनी के प्रबंधक से वार्ता के बाद धीरे धीरे सभी कर्मचारियों को काम पे भेज दिया जाएगा। पहले चरण में सभी महिला मजदूरों और विकलांग मजदूरों की कार्यबहाली की जायेगी। उसके पश्चात अन्य चरणों में शेष मजदूरों की भी कार्यबहाली की जायेगी।
प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड में जहां उद्योग आवश्यक है वहां मजदूरों के हितों का संरक्षण भी धामी सरकार में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने बेरोजगार नौजवानों के लिए सिडकुल के अंदर बहुत लड़ाई लड़ी है। उन्होंने कहा कि डॉल्फिन कंपनी के प्रबंधक से फोन पर वार्ता के बाद ही इन कर्मचारियों की हड़ताल को समाप्त करवाया गया है जल्दी ही सभी कर्मचारियों को समायोजित करा दिया जाएगा।
जिसकी पुष्टि डॉल्फिन मजदूर नेता सोनू कुमार ने भी मिडिया के समक्ष की कि उनके सामने ही विकास शर्मा जी की कंपनी मालिक के साथ दूरभाष पर बातचीत हुईं थी।
इसके पश्चात् 37 दिनों से आमरण अनशन पर बैठी चारों महिला मजदूरों और विगत 29 दिनों से अनशन पर बैठे डॉल्फिन मजदूर संगठन के अध्यक्ष ललित कुमार का अनशन तोड़ा गया। उस दौरान भी विकास शर्मा जी द्वारा मिडिया के समक्ष पहले चरण में अनशन कारी महिलाओं सहित सभी महिलाओं और विकलांग मजदूरों की कार्यबहाली का आश्वाशन दिया । फिर बांकी चरणों में अन्य सभी मजदूरों की भी कार्यबहाली करा दी जायेगी। दोनों पक्ष द्वारा एक दूसरे के खिलाफ की गई कार्यवाही भी वापस ले ली जाएगी।
इस दौरान आम आदमी पार्टी के नेता सतपाल ठुकराल ने प्रदेश मंत्री विकास शर्मा का आभार व्यक्त किया और आंदोलन की सफलता के लिए सभी मजदूरों को बधाई दी।