22 वर्षों से फरार 10,000 रुपए के ईनामी बदमाश को नैनीताल पुलिस की टीम ने हापुड़ में मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार,अभियुक्त के विरुद्ध NCR दिल्ली, हरियाणा उत्तराखंड समेत राजस्थान में आधे दर्जन से भी अधिक मुकदमे हैं दर्ज,अभियुक्त डकैती, चोरी और लूट की वारदातों में रहा है संलिप्त
Nainital Police team arrested a criminal with a reward of Rs. 10,000 on his head who was absconding for 22 years, after an encounter in Hapur. More than half a dozen cases are registered against the accused in NCR Delhi, Haryana, Uttarakhand and Rajasthan. The accused has been involved in incidents of robbery, theft and loot.
ब्यूरो रिपोर्ट… अनीता पाल
हल्द्वानी…प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल द्वारा सभी अधीनस्थों को प्रभावी कार्ययोजना बनाकर जनपद में ईनामी/ फरार अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिस आदेश के क्रम में प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी तथा नितिन लोहनी सीओ हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में उपनिरीक्षक रजत कसना के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा एफ०आई०आर० न० 1941/2002 धारा 398, 401 भादवि० से सम्बन्धित स्थाई वारंटी / ईनामी अभियुक्त नौशाद को बीती रात को नैनीताल पुलिस टीम द्वारा जिला हापुड़ की सिंभावली थाने की टीम के साथ मिलकर सुरागरसी पतारसी कर दबिश दी गई। जिस दौरान अभियुक्त ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्यवाही में पुलिस और फरार अभियुक्त के बीच मुठभेड के दौरान पुलिस ने घायल अवस्था में ईनामी उपरोक्त को नवादा हापुड़ से गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्त पिछले 22 वर्षों से लगातार फरार चल रहा था। अभियुक्त के विरुद्ध 10,000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था। अभियुक्त डकैती, चोरी और लूट की वारदातों में संलिप्त रहा है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-*
नौशाद पुत्र नूर हसन उर्फ नूरा उर्फ नूर मोहम्मद निवासी मोहल्ला जमाईपुरा बक्सर थाना सिम्भावली जनपद हापुड़ व हाल पता – निडोली थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद।
*बरामदगी का विवरणः-*
*1.* एक अवैध तमन्चा मय एक जिन्दा व एक खोखा कारतूस 315 बोर ।
*2.* एक मोबाइल फोन ।
*3.* मोटर साइकिल होण्डा साइन रजि0नं0 UP14DY 9282
*गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-*
*1.* मु0अ0सं0 1941/2002 धारा 398, 401 भादवि थाना हल्द्वानी जनपद नैनीताल (उत्तराखण्ड) ।
*2.* मु0अ0सं0 336/2011 धारा 392,411 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड़।
*3.* मु0अ0सं0 224/2018 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़।
*4.* मु0अ0सं0 44/2023 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़।
*5.* मु0अ0सं0 27/2024 धारा 379,411 भादवि थाना गीडवाना जनपद गीडवाना (राजस्थान)।
*6.* मु0अ0सं0 319/2024 धारा 109 बीएनएस व 3/25/57 आर्म्स एक्ट थाना सिम्भावली जनपद हापुड़।
*गिरफ्तारी पुलिस टीम*
*1-* उ0नि0 श्री रजत सिंह कसाना।
*2-* का0 अनिल गिरी।
*3-* का0 सोनू सिंह।