प्रथम आईटीएफ एमटी 100, रूद्रपुर प्रतियोगिता 2024 का हिमालयन स्पोर्टस विलेज(जाफरपुर) में हुआ शुभारम्भ
First ITF MT 100, Rudrapur Tournament 2024 inaugurated at Himalayan Sports Village (Jafarpur)
ब्यूरो रिपोर्ट… अनीता पाल
जाफरपुर…हर्ष का विषय है कि जनपद ऊधम सिंह नगर के जाफरपुर के निकट बने हिमालयन स्पोर्टस विलेज के फल्ड लाइट कोर्टस पर आज प्रतियोगिता के प्रथम दिन दिनांक 25 नवम्बर को निमनानुसार मैच खेले गए। कोर्ट न0 1 पर मैंस सिंगल्स 30+ आयुवर्ग में प्रथम मैच में प्रकाश सिंह बिष्ट ने हिमांशु सिडाना को 6-1,6-0 से पराजित किया , इसी आयुवर्ग के द्वितीय मैच में रितुराज पटवाल को शैलेन्द्र सिंह ने वाकओवर दे दिया।, 50+ आयुवर्ग के डबल्स मैच में अशोक अग्रवाल व राकेश बंसल ने केशर सिंह नेगी व विवेक अग्रवाल को 6-4,6-0 से हराया।
कोर्ट न02 पर मोहित सोरदे ने सिंगल्स इवेंट के 30+ आयुवर्ग के मैच में पुलकित बांबा को 7-5,7-3 से हराया, द्वितीय मैच के महिला 30+ आयुवर्ग के सिंगल्स इवेंट में हिमानी जोशी ने राहिला बैग को 6-2,7-6(7) से हराया। तृतीय मैच में महिला 30+ आयु वर्ग सिंगल्स इवेंट मैच में विभा चौधरी ने निशा बिष्ट को 6-0,6-0 से पराजित किया।
कोर्ट न0 3 पर खेले गये प्रथम मैच में पुरूष 30+ आयुवर्ग के सिंगल्स इवेंट में प्रियांशु भाटिया ने गुरपिंदर सिंह को वाक ओवर दे दिया। 50+ आयुवर्ग के सिंगल्स इवेंट के मैच में अशोक अग्रवाल को देवाशीष सिंह ने 6-1,6-2 से पराजित किया।
चतुर्थ कोर्ट के पहले मैच में वर्चस्व तिवारी ने 30+आयुवर्ग के सिंगल्स इवेंट मैच में सिद्धार्थ जोशी को 6-0,6-1 से हराया, द्वितीय मैच 55+ आयुवर्ग के सिंगल्स इवेंट में राकेश कपूर व फाल्गुन मेहता के बीच खेला गया जिसमें राकेश कपूर ने फाल्गुन मेहता को 6-2,6-0 से पराजित किया,जबकि तृतीय मैच के 60+ आयुवर्ग के डबल्स इवेंट में सुदीप कुमार व संतोख सिंह दिल्ली की जोड़ी को सुदेश सिंह व रमेश कुमार की जोड़ी को 6-1,6-3 से पराजित किया।आज रात्रि फल्ड लाइट में भी मैच खेले जाएंगे। जैसा कि माह अक्टूबर के प्रारंभ में आप्टिमम टेनिस एकेडेमी में कुमांऊ क्षेत्र का पहला आईटीएफ मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था, यह दूसरा आईटीएफ एमटी 100 प्रतियोगिता है। अल्प अवधि में इतनी बड़ी प्रतियोगिताओं का आयोजन स्थानीय क्षेत्र के लिए गौरव की बात है।
इस अवसर पर हिमालयन स्पोर्टस विलेज के ओनर्स, ऊधम सिंह नगर के जिला टेनिस एशोसियेशन के , सेक्रेट्री हेमंत सिंघल व जनपद नैनीताल टेनिस एशोसियेशन के सचिव हेम कुमार पांडेय, रूद्रपुर के जाने माने बिलडर जगदीश सिंह बिष्ट उपस्थित रहे। ज्ञातव्य रहे कि ऊपरोक्त प्रतियोगिता के टूर्नामेंट डायरेक्टर आसिम बेग,अभियंता,यूपीसीएल,रूद्रपुर से व चीफ रैफरी प्रसाद आप्टे, महाराष्ट्र मुंबई से हैं।
कल 8 बजे प्रात: से सभी कोर्टस पर मैच खेले जाएंगे।