उत्तराखंडब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिरूद्रपुर

वार्ड 1 में विधायक शिव द्वारा सड़क निर्माण कार्य किया जा रहे हैं,भाजपा सिर्फ विकास की सोच रखती है – गौरी

Road construction work is being done by MLA Shiv in Ward 1, BJP only thinks about development - Gauri

ब्यूरो रिपोर्ट… अनीता पाल 

रुद्रपुर -निवर्तमान पार्षद और भाजपा नेता सुरेश गौरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ विकास की सोच रखती है और समाज के सभी लोगों को साथ लेकर निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर रहती है ।जिसका लाभ हर व्यक्ति को मिलता है ऐसे में भाजपा ही जनता की सच्ची हितैषी पार्टी है। उन्होंने कहा कि कई दशकों से प्रयास किया जा रहे था कि बगवाड़ा से लेकर दक्ष चौराहे और दक्ष चराहे से तीनपनी दम तक रोड का निर्माण किया जा रहा है।
और विभिन्न स्कूल, कॉलोनिया और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान हैं, लेकिन सड़क निर्माण न होने के कारण लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ता था। जिसको ध्यान में रखते हुए अब विधायक शिव अरोरा ने आज इस मार्ग निर्माण का शिलान्यास किया है ,जिसका लाभ यहां की रहने वाली जनता को मिलेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य लगातार प्रगति कर रहा है और विधायक शिव अरोड़ा विकास के इस पथ के सारथी बने हुए हैं जो रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र को लगातार अग्रणी बना रहे हैं। उन्होंने इस निर्माण कार्य के शुभारंभ होने पर मुख्यमंत्री धामी और विधायक अरोरा का प्रदेश मंत्री विकास शर्मा का आभार जताया।

Rampal singh Dhangar

Beuro Chief Basti times 24 news Mo...8006770666 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Rampal singh Dhangar

Beuro Chief Basti times 24 news Mo...8006770666 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Related Articles

Back to top button