काठगोदाम पुलिस ने 54 लीटर देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
Kathgodam police arrested a person with 54 liters of country liquor
ब्यूरो रिपोर्ट… अनीता पाल
काठगोदाम…प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल द्वारा बीते दिवस अपराध गोष्ठी के दौरान सभी सर्किल/थाना/चौकी प्रभारियों को मादक पदार्थों/शराब की तस्करी के विरुद्ध कुशल रणनीति के तहत सघन चैकिंग अभियान चलाए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी तथा नितिन लोहनी सीओ हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में दीपक बिष्ट थानाध्यक्ष काठगोदाम के नेतृत्व में मनोज कुमार चौकी प्रभारी खेड़ा काठगोदाम व पुलिस टीम द्वारा दिनांक 22/11/2024 को थाना क्षेत्र मे कानून/शान्ति व्यवस्था/यातायात व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम करने हेतु चैकिंग के दौरान स्टेडियम के पास खाली मैदान, गोलापार काठगोदाम के पास से अभियुक्त अजय बिष्ट पुत्र मोहन सिंह निवासी पश्चिम खेड़ा गौलापार जनपद नैनीताल को 144 पव्वे देशी शराब गुलाब मार्का 144 पव्वे देशी शराब(माल्टा) *कुल 54 लीटर अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
स्थानीय लोगों के माध्यम से अभियुक्त के विरुद्ध लगातार शराब तस्करी करने की शिकायत प्राप्त हो रही थी, थानाध्यक्ष काठगोदाम के नेतृत्व में टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को चिन्हित कर कार्ययोजना के तहत गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना काठगोदाम में मुकदमा अपराध संख्या–119/2024 धारा 60EX ACT के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
*पुलिस टीम-*
1- उ.नि. मनोज कुमार
2- कानि० प्रेम प्रकाश