अलवरदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
मोनी बाबा गौशाला में गौमाता के लिए रामायण का अखंड पाठ
ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा
तिजारा मोनी बाबा गौशाला में गौमाता के लिए श्री रामचरित मानस का अखंड पाठ प्रारंभ किया गया। पूजा विधि विधान से की गई और 24 नवंबर को हवन के साथ पाठ का समापन होगा। जिसमें काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस रामायण पाठ का आयोजन गऊ ज्ञान टीम की अलवर इकाई ओर समस्त गौ सेवक तथा गौशाला प्रबंधन समिति के द्वारा करवाया जा रहा है । विदित हो टीम गऊ ज्ञान सम्पूर्ण भारत में सनातन धर्म संस्कृति और गौ सेवा के लिए कार्य कर रही है।गौ ज्ञान इकाई के सुर्यकांत शर्मा एडवोकेट ने बताया कि राजस्थान और हरियाणा के गुमनाम सच्चे गौभक्त गोरक्षक गौसेवकों के द्वारा गौतस्करों से मुक्त करवाए गए एवं अन्य समस्त गौवंश के सम्मुख अखंड रामायण पाठ करवाया जा रहा है। गौशाला कमेटी सचिव देशपाल यादव ने बताया कि इस अखंड रामायण पाठ में गौउत्पाद से बनी सामग्री का उपयोग किया तथा अंत में गौत्पाद से बने प्रसाद का वितरण होगा।ये गौशाला बाबा मोनी ने सन् 2007 में इस गौशाला की स्थापना की गई। हमारी गौशाला व्यवस्था एवं प्रबंधन में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया हुआ है। एवं गौ संवर्धन में बहेतरीन कार्य कर रही है। जिले ही नहीं प्रदेश में गौमाता को रामायण पाठ श्रवण करवाने की प्रथम पहल है। इस अवसर पर कमेटी उपाध्यक्ष बने सिंह भिदुडी, सचिव देशपाल यादव, एडवोकेट सुर्यकांत शर्मा , अजय शर्मा, अनिल दहिया , पण्डित मनिष शर्मा, पण्डित गोपाल शर्मा, पलटुराम चौधरी, कालु कसाणा, लक्ष्मीनारायण शर्मा, चेतन शर्मा, कैलाश शर्मा , डॉ चरण सिंह, एडम गुर्जर, दुष्यंत यादव, दीपक शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।