बीकानेरराजस्थान

फिर मिला 6 माह का भ्रूण

 

बीकानेर से डॉ राम दयाल भाटी

 

कल 21,11,24 को फिर मिला 6 माह का भ्रूण यह भ्रूण संभवतः कुत्तों द्वारा कहीं से लाया गया लगता है सदर थाना पुलिस के द्वारा भ्रूण को फिलहाल पी, बी, एम, के मुर्दा घर मै रखवाया गया है भदौरिया ने जिला पुलिस से विशेष आग्रह किया है की इस प्रकार की बढ़ती हुई घटनाओं को रोकने के लिए खास तौर पर निजी सोनो ग्राफ़ी केंद्रों, निजी प्रसूति अस्पतालों, आदि पर जिला प्रसाशन, पुलिस विभाग, सी, एम, एच, ओ, एक विशेष गोपनीय टीम बना कर इस प्रकार के वैध या अवैध बालक बालिकाओं को पूर्ण विकसित होने से पहले भ्रूण के रूप मै पैदा कर रहे है या जो लोग ऐसे कर्तयों यानि वैध वेद्ध माता पिता चाहे लड़की हों या लड़का उनको पैदा होने से पहले ही इस धरा पर भगवान द्वारा जन्म देने से पहले जाने, अनजाने या चार पैसों के लालच मै भ्रूण हत्या को अंजाम दें रहे है वो घोर अपराध है साथ ही नारी रक्षा ब्रिगेड इण्डिया 077,,बचपन बचाओ टास्क फ़ोर्स इण्डिया 077 तथा टीम सावधान इण्डिया 077 के अन्तराष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया ने पुलिस प्रशासन तथा आम जनता के समक्ष यह भी स्पस्ट कर रहे है की हम या हमारी टीम किसी भी निजी सोनो ग्राफ़ी केंद्र या निजी प्रसूति गृह के प्रति कोई सीधा आरोप प्रत्यारोप नहीं लगाते हुए स्पस्ट तौर पर ऐसे कृत्य करने वाले लोगों के द्वारा भ्रूण हत्या चाहे पैदा करने वाले माता पिता की सहमति से या किसी लोक लाज के कारण पैसों के लालच मै कोई भी ऐसे कृत्य को अंजाम दें रहे है वो महापाप के भागीदारी है ऐसे कांडो को रोकने के लिए अब हर जरूरत वाले अस्पताल, नर्सिंग होम, सोनो ग्राफ़ी सेंटर, निजी प्रसूति विभाग आदि पर आगामी दो माह मै अच्छी क्वालिटी के cctv कैमरे लगाने के आदेश सी, एम, एच, ओ, महोदय को जल्द ही निकाल देने चाहिए,, कल इस भ्रूण का अंतिम संस्कार टीम सावधान इण्डिया 077 करने के लिए पुलिस को सुचना कर चुकी है

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Related Articles

Back to top button