LIVE TVउत्तराखंडखेलब्रेकिंग न्यूज़रूद्रपुर
युवा स्केटिंग चैंपियन्स नेपाल में इन्डो-नेपाल अंतरराष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर ने जीता स्वर्ण पदक
GD Goenka Public School, Rudrapur won Gold Medal in Indo-Nepal International Sports Meet at Young Skating Champions Nepal
ब्यूरो रिपोर्ट… अनीता पाल
रुद्रपुर…जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर के युवा स्केटिंग चैंपियन्स ने नेपाल में इन्डो-नेपाल अंतरराष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता
पोखरा, नेपाल में आयोजित इस प्रतियोगिता में जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर के छात्रों ने स्केटिंग में शानदार प्रदर्शन किया. मानिक यादव (कक्षा 5), मयंक (कक्षा 3) और अक्षवीर (कक्षा 2) ने स्केटिंग में स्वर्ण पदक जीतकर भारत का प्रतिनिधित्व किया।
स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा, “हमें अपने छात्रों पर गर्व है जिन्होंने अपनी मेहनत और प्रतिभा से स्कूल और देश का नाम रोशन किया है. हमें अपने कोच, श्री दुर्गेश जी को भी धन्यवाद देना चाहते हैं जिन्होंने हमारे छात्रों को इस उपलब्धि के लिए तैयार किया।