बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित

जिला कलक्टर ने आत्मीयता के साथ सुनी परिवेदनाएं, शीघ्र निस्तारण के दिये निर्देश बिजली, पानी एवं राजस्व के 59 परिवाद प्राप्त हुए

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग बालोतरा

 

बालोतरा, 20 नवंबर। राज्य सरकार की त्रिस्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था के तहत गुरूवार को जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव की अध्यक्षता में जिला कलक्टर सभागार में जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर बिजली, पानी एवं राजस्व से जुड़े 59 परिवाद प्राप्त हुए।

जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव ने जनसुनवाई के दौरान परिवादियों को अपने समक्ष कुर्सी पर बिठाकर आत्मीयता के साथ परिवेदनाओं को सुना तथा संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये।

इस दौरान जिला कलक्टर श्री यादव ने कहा कि जनसुनवाई के दौरान प्राप्त परिवादों में ऐसे प्रकरण जिनमें परिवादी को राहत दी जा सकती है, अधिकारी राहत देने का काम करें। साथ ही निस्तारण योग्य प्रकरणों को एक माह में निस्तारित कर आमजन को राहत दे। जो मामले बार बार जनसुनवाई में प्राप्त हो रहे उन सभी प्रकरणों पर गंभीरता से अध्ययन करें।

*जनसुनवाई में ये आए प्रकरण*

जनसुनवाई के दौरान अतिक्रमण हटाने, नेखमबन्दी, सीमाज्ञान करवाने, अवैध जल कनेक्शन को हटाने, जल जीवन मिशन के तहत जलापुर्ति करवाने, शौचालय निर्माण की राशि भुगतान करवाने, कृषि आदान अनुदान की राशि दिलाने, ट्रांसफार्मर हटाने, आधार एवं जनाधार कार्ड में संशोधन करवाने, पट्टा निरस्त करवाने, सिवरेज, विद्युत एवं पेयजल से जुड़े 59 प्रकरण प्राप्त हुए।

*ये रहे उपस्थित*

जनसुनवाई के दौरान उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, पचपदरा तहसीलदार गोपीकिशन पालीवाल, विकास अधिकारी हीराराम कलबी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वांकाराम चौधरी, नगर परिषद से जितेन्द्र चौकीदार, जन स्वास्थ्य एवं अभियान्त्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता राजेन्द्र मेहता, जोधपुर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियन्ता सोनाराम पटेल, महिला एवं बाल विकास के उप निदेशक नितीन गहलोत, जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी घेवरचंद प्रजापत, जिला रसद अधिकारी कंवराराम समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही सभी उपखण्ड स्तरीय अधिकारी वीसी से जुड़ें।

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button