दो माह से अधिक समय से गांधी पार्क में धरने पर बैठे डॉल्फिन कर्मचारियों से चौथी बार मिलने पहुंची पूर्व पालिका अध्यक्ष मीना शर्मा
Former Municipal President Meena Sharma reached for the fourth time to meet the Dolphin employees who have been sitting on strike in Gandhi Park for more than two months
ब्यूरो रिपोर्ट… अनीता पाल
रुद्रपुर…उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष,और 66 विधानसभा रुद्रपुर से कांग्रेस की तरफ से विधायक का चुनाव लड़ी, पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा, पिछले दो माह से अधिक समय से गांधी पार्क में धरने पर बैठे डॉल्फिन कर्मचारियों से चौथी बार मिलने पहुंची, जहां उन्होंने डॉल्फिन कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष ललित कुमार और अन्य कर्मचारियों से मुलाकात की। इस अवसर पर श्रीमती शर्मा ने भाजपा सरकार और प्रशाशन की निंदा करते हुए कहा कि दो माह होने जा रहे हैं,लेकिन डॉल्फिन कर्मचारियों की समस्या जस की तस बनी हुई है, और वह बेमियादी धरने पर बैठे हैं, डॉल्फिन कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष ललित कुमार के साथ-साथ महिला कर्मचारी भी बेमियादी आमरण अनशन कर रहे हैं, लेकिन शासन प्रशासन के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है,उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की गुंडागर्दी किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी, यहां श्रीमती शर्मा ने डॉल्फिन कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि वह उनके हर सुख दुख में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी l इस अवसर पर महानगर महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष मोनिका ढाली, निवर्तमान पार्षद प्रीति साना,संगीता मंडल,सरोज रानी,आदि उपस्थित थे। इधर श्रीमती शर्मा ने कहा कि जनपद के जिलाधिकारी उदयराज सिंह डॉल्फिन कर्मचारियों की समस्या को लेकर चिंतित है, और उन्होंने कांग्रेस के शिष्टमंडल को बताया कि वह इस समस्या के समाधान के लिए प्रयासरत है,और उन्हें उम्मीद है कि जिलाधिकारी उदयराज सिंह के हस्तक्षेप से डॉल्फिन कर्मचारियों को जल्दी न्याय मिलेगा।