लालपुर क्षेत्र में आबकारी विभाग के द्वारा कच्ची शराब के अवैध अड्डों पर छापेमारी कर की गई बड़ी कार्यवाही,135 पाउच अवैध शराब खाम के किए बरामद
The Excise Department took major action by raiding the illegal bases of raw liquor in Lalpur area, 135 pouches of illegal liquor were recovered from the shop
ब्यूरो रिपोर्ट… अनीता पाल
लालपुर…आबकारी आयुक्त देहरादून व जिलाधिकारी ऊधम सिंह नगर द्वारा अवैध मदिरा निर्माण और बिक्री के अड्डों के समूल विनष्टिकरण के सम्बन्ध में प्रदत्त निर्देशों के क्रम में आबकारी अपराध निरोधक क्षेत्र 01 रुद्रपुर की दबिश टीम द्वारा ग्राम लालपुर में चल रहे अवैध बिक्री के अड्डों पर छापेमारी की गई। कार्यवाही के दौरान ग्राम लालपुर में स्थित अभियुक्त सुखविंदर सिंह के कब्जे से 40 पाउच अवैध शराब खाम के बरामद किए । इसके पश्चात टीम द्वारा अभियुक्त कश्मीर सिंह के कब्जे से 60 पाउच अवैध शराब खाम के बरामद किए । इसके अतिरिक्त टीम द्वारा ग्राम सुनहरी किच्छा में एक घर पर दबिश कर अभियुक्त मनोज के कब्जे से 35 पाउच अवैध शराब खाम के बरामद किए ।
दबिश अभियान में आबकारी निरीक्षक,महेंद्र बिष्ट,Si विजेंद्र सिंह,महेश पंत,आबकारी सिपाही मंजू,राजेंद्र और विकास शामिल थे।