धर्मबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
महावीर इंटरनेशनल द्वारा राजकीय नाहटा चिकित्सालय के अन्नपूर्णा रसोई घर में निशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई
ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग बालोतरा
महावीर इंटरनेशनल द्वारा राजकीय नाहटा चिकित्सालय के अन्नपूर्णा रसोई घर में निशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई। अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश बांठिया ने महावीर इंटरनेशनल बालोतरा के द्वारा महावीर इंटरनेशनल के 50 वे गोल्डन जुबली वर्ष के अंतर्गत राजकीय नाहटा चिकित्सालय के अन्नपूर्णा रसोई घर में दानदाता श्री दुर्गारामजी गहलोत (घांची) के सुपुत्र डॉ लिखमाराम, ओम प्रकाश, प्रतापराम, गुमनाराम परिवार द्वारा निशुल्क भोजन के साथ फ्रूट की व्यवस्था कार्य को सराहनीय बताया। केंद्र चैयरमेन धर्मेश चोपड़ा ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल बालोतरा द्वारा गुप्त दानदाता के सहयोग से भोजन, मिष्ठान, फ्रूट की व्यवस्था की गई है रही है, । इस अवसर पर दानदाता प्रताप भाई घांची,सरंक्षक पारसमल भंडारी, जोन चेयरमैन पवन नाहटा,जोन सचिव जवेरीलाल मेहता, संगठन मंत्री हीरालाल प्रजापति, गौतम दांती सहित सदस्यों ने भाग लिया।