उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखीमपुर खीरी
देवकली हॉल्ट बनेगा फिर से स्टेशन व गुड्स साइट
डॉ संजय कुमार पांडे स्टेट हेड उत्तर प्रदेश बस्ती टाइम 24 न्यूज़ चैनल जनता की आवाज से मोबाइल नंबर 7376 3261 75
लखीमपुर, लखनऊ- मैलानी रेलखंड पर फिर से दो स्टेशन बनाने की तैयारी में रेलवे जुट गया है। मीटरगेज के आमान परिवर्तन के दौरान रेलखंड पर मौजूद सात स्टेशनों का वजूद समाप्त हो गया था। इनकी जगह पर हॉल्ट बनाए गये थे। खीरी जिले के देवकली हॉल्ट और सीतापुर के झरेखापुर हॉल्ट को फिर से स्टेशन बनाने को लेकर नपाई और नक्शा तैयार कर मंडल कार्यालय को भेजा गया है।
लखीमपुर फरधान के बीच देवकली हॉल्ट को फिर से स्टेशन और गुड्स साइट बनाने की तैयारी रेलवे ने शुरू की
लखनऊ-मैलानी रेलखंड पर दो हॉल्ट फिर बनने जा रहे हैं स्टेशन
देवकली स्टेशन बनाने को नक्शा और नाप कर भेजा गया प्रस्ताव
रेलखंड पर मालगाड़ियों का अधिक संचालन
लखनऊ पीलीभीत रेलप्रखंड पर ब्राडगेज होने के बाद उत्तराखंड सहित तमाम अन्य प्रदेशों से मालगाड़ियों का संचालन इसी रेलखंड से हो रहा है। मौजूदा समय में 24 घंटे में 12 मालगाड़ियां निकल रही हैं।
इसको लेकर स्टेशन परिसर और गुड्स साइडिंग बनाने को लेकर जगह की नपाई और नक्शा तैयार कर भेजा गया है। रेल विभाग के सभी विभागों के इस्पेक्टर ने देवकली पहुंच कर जगह और नक्शा तैयार कर भेजा है। इसके लिए टीई, पीडब्लूआई,
ट्रैफिक, कमर्शियल इंस्पेक्टर ने पहुंच कर नपाई कराकर नक्शा लखनऊ मंडल कार्यालय को भेजा गया
आमान परिवर्तन के दौरान यह स्टेशन खत्म कर बने थे हॉल्टः रजागंज, देवकली, खीरी, ओयल, झरेखापुर, भल्लिया बुजुर्ग ।