उत्तर प्रदेशदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़शिक्षा
उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी में विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

ब्यूरो चीफ सचिन कुमार कसौधन बस्ती
उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी एकडेंगवा-बस्ती में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।जिसमेें बच्चों की ओर से बनाए गए माडलों का प्रदर्शन किया गया। विद्यालय के चेयरमैन, प्रिंसिपल एवं सभी शिक्षकों ने माडलों का अवलोकन करने के साथ छात्र-छात्राओं के प्रयासों की सराहना की।विद्यालय के चेयरमैन – श्री गंगाराम वर्मा जी ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम का शुुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी से बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है। जब ऐसे आयोजन में बच्चे प्रतिभाग करते हैं तो उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता है।ग्रामीण क्षेत्र के लिए यह बड़ी उपलब्धि है। प्रिंसिपल इंजीनियर मनीष वर्मा जी ने बच्चों का मनोबल बढाते हुए कहा विज्ञान का क्षेत्र काफी व्यापक है। देश के तमाम युवा विज्ञान के क्षेत्र में खुद को साबित कर रहे हैं। विज्ञान क्षेत्र से जुड़े बच्चों के लिए यह आयोजन काफी सहायक साबित होगा। विज्ञान के बिना विकास संभव नहीं है।बच्चों ने पवन चक्की वर्किंग मॉडल , डे एंड नाईट वर्किंग मॉडल , एयर पॉल्यूशन , चंद्रयान 3 वर्किंग मॉडल , रेन वाटर हार्वेस्टिंग वर्किंग मॉडल , वाटर प्यूरीफायर का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर शानि चौधरी, जितेंद्र चौधरी ,रामेंद्र पांडे , कमलेश आर्य, विशाल सिंह , दीपांशु कसौधन, प्रवीण निगम , सौम्या अग्रहरि, खुशी उपाध्याय ,सावित्री चौधरी, दिशा , रानी चौधरी, दुर्गावती चौधरी आदि शिक्षक मौजूद रहे ।