ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग बालोतरा
बालोतरा। माजीवाला निवासी मिश्रीमल प्रजापत की मृत्यु होने पर उनके परिजनों को कन्या विकास एवं समृद्धि संस्थान जोधपुर की ओर से 51 हजार रुपये का चेक बत्तौर सहयोग राशि का चेक सुपुर्द कर परिवारजनों को सांत्वना दी।
समाजसेवी हीरालाल प्रजापत ने बताया कि कन्या विकास एवं समृद्धि संस्थान जोधपुर की ओर से लड़की के जन्म, शादी, स्वरोजगार के लिजृए आर्थिक सहयोग तथा सदस्य की मृत्यु होने पर 51 हजार रुपए से 5 लाख तक की सहायता संस्थान की ओर से प्रदान की जाती हैं। इस निमित्त माजीवाला में मिश्रीमल प्रजापत की मृत्यु होने पर उनके परिजनों को 51 हजार रुपए का चेक संस्थान की ओर से परिजनों को दिया गया। प्रजापत ने बताया कि इस संस्थान में 11 सौ रुपये वार्षिक तथा 51 सौ रुपए आजीवन सदस्यता शुल्क देकर प्रजापत समाज का कोई भी व्यक्ति संस्थान का सदस्य बन सकते हैं।