उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़शिक्षा
तीन दिवसीय गाइड शिविर की हुई शुरुआत
ब्यूरो चीफ सचिन कुमार कसौधन बस्ती
रुधौली। ध्वज शिष्टाचार के साथ गाइड प्रशिक्षण शिविर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बभनान में शुरू हुआ, उल्लेखनीय है कि यह प्रशिक्षण राज्य परियोजना निदेशक लखनऊ/ स्कूल महानिदेशक लखनऊ के पत्र के क्रम में जारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार के निर्देश पर, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा अमित कुमार सोनी के देख रेख में जनपद के समस्त कस्तूरबा गांधी विद्यालय में कराया जा रहा है, ट्रेनर के रूप में जिला गाइड कैप्टन लीडर ट्रेनर सत्या पाण्डेय और जिला स्काउट मास्टर लीडर ट्रेनर स्काउट कुलदीप सिंह, विद्यालय गाइड कैप्टन राधा यादव के पर्यवेक्षण में प्रतिभागियों को नियम, प्रतिज्ञा, झण्डा गीत, गाँठ, बंधन, गैजेट्स, स्काउट गाइड का संक्षिप्त इतिहास आदि के बारे में विस्तार पूर्वक प्रतिभागियों को जानकारी दी गई, इससे पूर्व सरस्वती जी के चित्र पर अतिथियों के साथ वार्डन रेनू शुक्ला ने दीप प्रज्वलन किया, इस अवसर पर रेनू शुक्ला वॉर्डन, रिंकी मिश्रा, नीलम चौहान, राधा यादव, वंदना वर्मा, सोनम सिंह, गीता वर्मा, सरिता, सुनीता, राम प्रकाश आदि की सहभागिता रही।