देशबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य
कृष्णा सेवा संस्थान ने पौधारोपण की वसुंधरा श्रृंगार योजना का किया समापन
ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग बालोतरा
कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा वसुंधरा श्रृंगार योजना को संचालित कर नियमित वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है संस्थान द्वारा अब इस योजना का समापन किया गया है।
संस्थान अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे ने कहा कि वसुंधरा श्रृंगार योजना हम प्रतिवर्ष पर्यावरण दिवस से शुरू करते है जो कि मानसून के जाने के साथ समाप्त की जाती है आज समापन के अवसर पर संस्थान द्वारा समदड़ी रोड़ पर 21 पौधे ट्री गार्ड सहित लगवाये गए है इस सीजन हमने 720 वृक्ष लगाए व 120 ट्री गार्ड सहित लगाए हमारा ये अभियान वसुंधरा श्रृंगार योजना के नाम से हर वर्ष चल रहा है जिसमें पर्यावरण प्रेमियों को निशुल्क उत्तम क्वालिटी के पौधे वितरित करते है व सरकारी विभाग, मंदिर, सड़क किनारे हर जगह पर वृक्षारोपण का कार्य किया जाता है।
संस्थान मार्गदर्शक पारस भंडारी, सरंक्षक अशोक व्यास, कृष्णा सुन्दरकाण्ड समिति अध्यक्ष ईश्वर दास, कृष्णा अणुव्रत सेवा समिति अध्यक्ष गौतम चौपड़ा, कृष्णा खेल संस्थान अध्यक्ष मुकेश सिंह,कोषाध्यक्ष ललित गोयल, उपाध्यक्ष जगदीश जाखड़ सहित सदस्यों ने निरंतर सहयोग किया है।
नगर उपाध्यक्ष विमल मालवीय ने कहा कि समदड़ी रोड़ पर ज्योति आई टी आई के पास व सड़क किनारे वृक्षारोपण किया गया है इस अवसर पर गौतम चौपड़ा, कमलेश सोनी,आंनद दवे,अमराराम सुंदेशा,हितेश पटेल,भरत मोदी,दिनेश सोनी,शंकर भाटी, पारस माली, रूपाराम प्रजापत, लूणा राम माली,भालू पंजाबी सहित सदस्य मौजूद रहे।