देवेंद्रनगरदेशब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशमनोरंजनशिक्षा

सी एम राइज कन्या हायर सेकेंडरी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं बालरंग में लहराया अपना परचम

लोकेसन=देवेंद्रनगर l मध्य प्रदेश पन्ना

रिपोर्टर=आशीष जैन

 

 

सी एम राइज गर्ल्स हायर सेकेण्डरी स्कूल देवेन्द्रनगर जिला पन्ना की होनहार छात्राओं ने प्रदेश स्तरीय बालरंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता में पहले जिला स्तरीय प्रतियोगिता में लोकनृत्य,सुगम संगीत, कव्वाली, संस्कृत वेदपाठ आदि में प्रथम स्थान प्राप्त कर संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाया इसी तारतम्य में आज दिनांक 18.11.24 को सागर संभाग में छात्राओं ने बालरंग प्रतियोगिता में सहभागिता की जिसमे से सीनियर वर्ग में लोकनृत्य और जूनियर वर्ग में कव्वाली की छात्राओं ने पूरे संभाग में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले एवम विद्यालय सहित पूरे नगर का नाम रोशन किया हैअब इन दोनो कार्यक्रमों में छात्राओं का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भोपाल के लिए हुआ जिससे विद्यालय स्टाफ में खुशी का माहौल है तथा पूरे विद्यालय ने कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य राजेश कुमार रैकवार ,संगीता कुजूर,दीपाली रैकवार और धीरेंद्र शुक्ला को ढेर सारी बधाइयां दी/

Sudhir Agrawal

Beauro Chief Panna Madhya Pradesh

Sudhir Agrawal

Beauro Chief Panna Madhya Pradesh

Related Articles

Back to top button