ब्रेकिंग न्यूज़भिवाड़ीराजस्थानस्वास्थ्य

भिवाड़ी और आसपास के क्षेत्र में जहरीली हुई हवा

आंखों में जलन के साथ सांस लेने में हो रही भारी दिक्कत

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा

 

भिवाड़ी और आसपास के क्षेत्र में कल शाम से ही ठंडी हवा के साथ प्रदूषण युक्त हवा का झोंका आने से कई किलोमीटर में फैल गया, जिससे क्षेत्र में रह रहे लोगों की आंखों में जलन तथा सांस लेने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा। ठंडी हवा के साथ ही दिन के समय में ही अंधेरा होने से जहां वाहन चालकों को अपने वाहन चलाने में परेशानी महसूस हुई, वहीं इस ख़तरनाक स्तर को देखते हुए लोगों ने जल्द ही सरकार से उम्मीद लगाई है। वहीं सरकार ने तुरंत संज्ञान लेते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग सी ए क्यू एम ने 18 नवंबर 2024 को सुबह 8:00 से दिल्ली एनसीआर में पहले से लागू चरण फर्स्ट सेकंड और थर्ड कार्रवाइयों के अलावा संशोधित ग्रेड रिस्पांस एक्शन प्लान ग्रेप के चरण चतुर्थ को गंभीर वायु गुणवत्ता के तहत कार्यवाही को लागू कर दिया गया है। आपको बता दें कि भिवाड़ी का ए क्यू आई स्तर 430, धारूहेड़ा का 433 एवं खैरथल 322 रिकॉर्ड किया गया।

 

Viyasmani Tripathi

Cheif editor

Related Articles

Back to top button