देशबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

जसोल – महाप्रज्ञ अलंकरण के उपलक्ष्य मे त्रिदिवसीय जीवन विज्ञान दिवस समारोह गुरूवार को

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग बालोतरा

 

जसोल – महाप्रज्ञ अलंकरण के उपलक्ष्य मे त्रिदिवसीय जीवन विज्ञान दिवस समारोह गुरूवार को अणुव्रत विश्व भारती के तत्वावधान मे अणुव्रत समिति जसोल के उपलक्ष्य मे गुरुवार को स्थानीय खेतेशवर शिक्षण उच्च माध्यमिक विद्यालय माजीवाला जसोल मे जीवन विज्ञान के माध्यम से सुन्दर कार्यक्रम आयोजित हुआ।

सर्व प्रथम मां सरस्वति के शरणो मे दिप प्रज्ज्वलित किया। मंगलाचरण अणुव्रत समिति के प्रचार प्रसार मन्त्री डुंगरचन्द बागरेचा व अणुव्रत समिति के अध्यक्ष पारसमल गोलेच्छा ने स्वागत भाषण दिया। जीवन विज्ञान के संयोजक जीवन विज्ञान ट्रेनर प्रेक्षा ट्रेनर ज्ञानशाला प्रशिक्षक मारवाड़ आंचल समण संस्कृति संगम की सह – संयोजिका श्रीमति ममता गोलेच्छा, जीवन विज्ञान सह संयोजक जीवन विज्ञान ट्रेनर श्रीमति मीना ओस्तवाल, जीवन विज्ञान ट्रेनर श्रीमति पिंकी सालेचा ने जीवन विज्ञान के प्रयोग के माध्यम से विभिन्न सुन्दर प्रयोग श्वास व प्रणायाम कुछ योग व्यायाम प्रणायाम प्रेक्षा ध्यान केंद्रित करवाए। ॐ ध्वनी, आँखो की क्रिया, व संकल्प दिलाऐ। अणुव्रत समिति जसोल के द्वारा स्कूल के प्रधानाचार्य पृथ्वीराज दवे, मैनेजर मुल्तानसिंह राजपुरोहित को अणुव्रत दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। इस कार्यक्रम में स्कूल के लगभग चार सौ से ऊपर विद्यार्थी सहित प्रधानाचार्य पृथ्वीराज दवे, मैनेजर मुल्तानसिंह राजपुरोहित समस्त अध्यापकगण, अणुव्रत समिति के अध्यक्ष पारसमल गोलेच्छा, मन्त्री सफरुखान, प्रचार प्रसार मन्त्री डुंगरचन्द बागरेचा आदि उपस्थित थे। आभार व्यक्त स्कूल के प्रधानाचार्य पृथ्वीराज दवे ने किया वंही कार्यक्रम का संचालन अणुव्रत मन्त्री सफरुखान ने किया।

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button