उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़स्वास्थ्य
सघन स्वास्थ्य एवं संचार अभियान के अन्तर्गत निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
*उम्मीद संस्था टी०आई० बस्ती* ,

संवाददाता विकास तिवारी
बस्ती –
उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के निर्देश पर बभनान नगर पंचायत (गौर- भठहा जंगल) पर सघन स्वास्थ्य एवं संचार अभियान के अन्तर्गत निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ Mr. राम सहाय यादव (सभासद ), डा० ललीधर मिश्रा , डॉ प्रदीप यादव, डॉ अवनीश कुमार, C.M फेलो डॉ आशुतोष राय, एवं प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव*परियोजना प्रबंधक (उम्मीद टी आई) द्वारा फीता काट कर किया।
इस स्वास्थ्य शिविर में उच्च जोखिम समूह व प्रवासियों का सामान्य जांच, दवा वितरण, टी बी, हेपटाइटिस, एचआईवी एड्स एवं यौन संचारित रोगों का परामर्श परीक्षण एवं उपचार तथा गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच व प्रचार प्रसार सामग्री, कंडोम की प्रदर्शनी व वितरण किया गया तथा विकास कल्चर एंड वेलफेयर सोसाइटी लखनऊ द्वारा एचआईवी-एड्स की जागरूकता किया गया। स्वास्थ्य शिविर में कुल 65 व्यक्तियों का पंजीकरण, 00 व्यक्तियों की हेपटाइटिस, 65 व्यक्तियों का टी बी जांच, 65 व्यक्तियों की सुगर, 12 लोगो को स्पुटम कप वितरण, 65 व्यक्तियों का HIV की स्कैनिंग एवं 90 परामर्श तथा 17 व्यक्तियों की यौन जनित रोग की परामर्श जांच एवं उपचार किया गया।
स्वास्थ्य शिविर में स्टॉफ आई. सी.टी. सी. काउन्सलर श्वेता जी,एस टी आई काउंसलर प्रज्ञा पाण्डेय, एलटी mr. राजेश प्रजापति जी, आशा संगिनी गीता सिंह एवं स्नेहालता श्रीवास्तव , संगीता एवं सोनी तिवारी आशा उम्मीद संस्था से परियोजना प्रबन्धक *प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव* , अलका मिश्रा, रवि कुमार, शिवाॅंगी शुक्ला, मधु मिश्रा, विनोद कुमार,धर्मेश कुमार , सफाईकर्मी, राकेश कुमार, राम जी ने अपना योगदान दिया।