अलवरदेशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानशिक्षा
गाइड्स और रेंजर ने राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के बाल दिवस कार्यक्रम में लिया भाग
ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा
टपूकड़ा के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं गाइड्स और रेंजर ने नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय मुख्यालय में, आयोजित किए गए बाल दिवस कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर मुख्यालय द्वारा बालिकाओं के आगमन पर उनका स्वागत सत्कार किया गया, तदोपरांत भोजन के बाद बाल दिवस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की आवश्यक हिदायत और जानकारिया उन्हें दी गई। इस कार्यक्रम में विद्यालय की गाइड प्रभारी रजनेश व रेंजर प्रभारी गीता के नेतृत्व में सभी बालिकाओं ने कार्यक्रम में भाग लिया। यह जानकारी विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती नीलम यादव ने प्रदान की।