उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़
जिलाधिकारी बरेली रविंद्र कुमार द्वारा हुआ श्री राम गंगा चौबारी मेले में जिला अधिकारी कैंप कार्यालय का उद्घाटन
District Magistrate Bareilly Ravindra Kumar inaugurated the District Officer Camp Office at Shri Ram Ganga Chaubari Fair
ब्यूरो रिपोर्ट… रामपाल सिंह धनगर
बरेली…कार्तिकेय शुक्ल पक्ष पूर्णिमा पर लगने वाले गंगा स्नान मेले के शुभारंभ में श्री राम गंगा चौबारी मेले में जिला अधिकारी बरेली के कैंप कार्यालय का उद्घाटन जिलाधिकारी बरेली रविंद्र कुमार के द्वारा रिबन काटकर एवं पूजन हवन करके किया गया कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी एस डी एम, ए डी एम,सी डी ओ, एस एस पी, एस पी सिटी, रामगंगा कमेटी के पदाधिकारी सदस्य गण, एवं राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु सक्सेना,राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र पाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरी बाबू खंडेलवाल, संरक्षक वीरेंद्र कुमार खंडेलवाल, संरक्षक जे.आर गुप्ता, पूजा पाल, महापौर उमेश गौतम, उप सभापति सर्वेश रस्तोगी, आदि प्रशासन अधिकारियों ने मेले के उद्घाटन के रिबन एवं पूजन हवन सम्मिलित होकर कार्यक्रम में भाग लिया।