रुद्रपुर पुलिस ने 02 अवैध तमंचे, 02 तलवारें और एक फरसे के साथ 01 युवक को दबोचा,एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने सतर्कता से ड्यूटी करने के सभी पुलिसकर्मियों को दिए थे निर्देश,ऊधम सिंह नगर पुलिस की सतर्कता से टला बड़ा हादसा
Rudrapur police caught 01 youth with 02 illegal pistols, 02 swords and an axe, SSP Manikant Mishra had instructed all the policemen to perform their duty with caution, a major accident was averted due to the alertness of Udham Singh Nagar police
ब्यूरो रिपोर्ट… अनीता पाल
रुद्रपुर…आज दिनांक 14-11-2024 को गुरूपर्व नगर कीर्तन ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मचारी चौकी बाजार के प्रागण में मौजूद थे कि समय लगभग 1100 बजे काशीपुर बाईपास रोड़ पर एक कार चालक व एक मोटर साईकिल सवार के बीच वाहन के टकराने को लेकर आपस में विवाद होने का शोर शराबा सुनकर बाजार चौकी इन्चार्ज उप निरी0 जितेन्द्र सिह व आर्दश कालोनी चौकी इन्चार्ज होशियार सिह व नगर कीर्तन ड्यूटी हेतु थाना ट्रांजिट कैम्प से आये उप निरीक्षक गणेश पाण्डेय व का0 581 भवानी राम तुरन्त मौके पर पहुचे तो सड़क पर कार संख्या- UK-06-BD-0782 का चालक अपने हाथ में अपने एक तमंचा लिये हुये दिखाई दिया व मोटर साईकिल सवार पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गये । पुलिस कर्मीयो के द्वारा एकदम तत्परता से निडरता दिखाते हुये मौके पर ही कार चालक को 315 बोर के लोडेड तमंचे सहित दबोच लिया । कार चालक ने अपना नाम गुरप्रीत सिह ऊर्फ गोपी पुत्र सेवा सिह निवासी- डिबडिबा थाना विलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश बताया इसकी कार की तलाशी लेने पर कार से एक और नाजायज लोडेड तमंचा 315 बोर व दो धारदार नाजायज तलवारे व एक धारदार नाजायज फरसा बरामद हुआ ।
उक्त कार चालक ने पूछने पर उसने बताया कि कल रात डिबडिबा बिलासपुर स्थित मेरे घर पर कुछ लोगो ने फायरिंग की थी आज मै रूद्रपुर में आया तो हैलमट पहने एक अज्ञात मोटर साईकिल पर सवार दो व्यक्तियो ने मेरी कार पर टक्कर मारी तो मुझे लगा की यह वही व्यक्ति है जिसने मेरे घर पर कल फायर किया था और आज मुझे जान से मारने के लिये आया है । तो मैने अपनी जान को बचाने के लिये अपने पास रखे 315 बोर के तमंचे को निकालकर कार से उतरा तो मोटर साईकिल सवार तमंचा देखकर भाग गया ।
यदि रूद्रपुर पुलिस के द्वारा उक्त अभियुक्त को तत्परता दिखाते हुये निडरता से नही पकडा जाता तो कोई संगीन अपराध घटित हो सकता था । पुलिस टीम की इस बहादुरी भरे कार्य की स्थानीय नगर कीर्तन में सम्मलित लोगो, स्थानीय लोगो व सोशल मीडिया के द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है ।
अभियुक्त से बरामदगी-
1- दो नाजायज तमंचे 315 बोर व 02 अद्द जिन्दा कारतूस 315 बोर
2- 02 नाजायज धारदार तलवारे
3- 01 नाजायज धारदार फरसा
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
1- मु0 FIR NO-606 / 2016 धारा- 384,406 IPC चा0 थाना रूद्रपुर
2- मु0 FIR NO-589/2018 धारा147,148,149,323,325,342,452,504,506,120 B IPC चा0 थाना रूद्रपुर
3- मु0 FIR NO-365/2019 धारा- 307,504,506 IPC चा0 थाना बिलासपुर
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1.प्रभारी निरीक्षक रुद्रपुर श्री मनोज रतूड़ी
2. व0उ0 नवीन बुधानी
3. उ0नि0 जितेन्द्र सिह
4. उप निरीक्षक होशियार सिह
5. उप निरीक्षक गणेश पाण्डेय
6. का0581 भवानी राम