लालकुआं पुलिस ने दुकान में अवैध रूप से शराब पिला रहे एक व्यक्ति को देशी शराब तथा डिस्पोजल के साथ किया गिरफ्तार
Lalkuan police arrested a person who was illegally serving liquor in a shop and recovered country liquor and disposables from him
ब्यूरो रिपोर्ट… रामपाल सिंह धनगर
लालकुआं …प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सभी थाना प्रभारी को कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में दिनेश फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक लालकुआं के कुशल नेतृत्व में लालकुआं पुलिस द्वारा दिनांक 14-11-24 को दौराने गस्त, वर्मा कॉलोनी 2 किलोमीटर घोड़ानाला पर स्थित एक व्यक्ति को अपनी चाय पकौड़ी की दुकान में शराब पिलाते हुए मय 23 पव्वे भरे हुए, व 02आधे खाली तथा एक खाली पव्वे देशी शराब तथा डिस्पोजल ग्लास के गिरफ्तार किया गया।
उक्त के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में 21/60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजिकृत किया गया।
*गिरफ्तारी–*
निरंजन विश्वास पुत्र कालिदास विश्वास निवासी वर्मा कॉलोनी घोड़ानाला लालकुआं
*गिरफ्तारी टीम* –
1- उ0नि0 दीपक बिष्ट
2-कानि0 राजेश कुमार
3-कानि0 कमल बिष्ट 4-कानि0 आनन्दपुरी