उत्तर प्रदेशदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़शिक्षा

S V B P शिक्षण संस्थान स्कूल में बाल दिवस की रही धूम

ब्यूरो चीफ सचिन कुमार कसौधन

 

बाल दिवस के उपलक्ष्य में S V B P शिक्षण संस्थान बस्ती में बच्चों में उद्यमिता और सामूहिक भावना को विकसित करने के लिए फूड फेस्ट और खेल का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने पारंपरिक विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के अलावा पश्चिमी व्यंजन का स्टाल लगाया,और अभिभावक स्कूल के सीनियर छात्र छात्रा तथा विद्यालय निदेशक,तथा स्कूल के अध्यापकों ने बच्चों से खरीदारी की, साथ ही साथ विभिन्न प्रकार के खेल का भी आयोजन किया गया है कार्यक्रम में बच्चों का उत्साह और उनकी खेल भावना देखते ही बनती थी।

कार्यक्रम की शुरुवात विद्यालय के प्रबंधक रामस्वरूप वर्मा तथा विद्यालय परिसर में मां सरसस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुवात की। विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्थापिका सचिन कुमार कसौधन ने बच्चों को चाचा नेहरू के जीवन,देश के आजादी के योगदान और बच्चो के प्रति प्रेम के बारे में बताया।

विद्यालय के प्रबंधक रामस्वरूप वर्मा ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए बताया कि यह

दिन खासतौर से बच्चों के लिए होता है, जिसमें उनकी खुशियों, उनके अधिकारों और उनके उज्ज्वल भविष्य को संवारने के लिए जागरूकता फैलाई जाती है। इस दिन का मुख्य उद्देश्य बच्चों के प्रति जागरूकता को बढ़ाना और उन्हें एक सुरक्षित, खुशहाल और शिक्षा से भरपूर जीवन देने की दिशा में कार्य करना है।बाल मेला कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रियंका, पलक, स्वेता, आशिक, सरोज,अलक शाशि बबीता शिवांगी आदि लोग मौजूद रहे।

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Related Articles

Back to top button