उत्तर प्रदेशदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़लखीमपुर खीरी
रोजगार सेवक मुकेश पाल ग्राम पंचायत शाहपुर के द्वारा किया गया सराहनीय कार्य
डॉक्टर संजय कुमार पांडेय स्टेट हेड उत्तर प्रदेश बस्ती टाइम्स 24 न्यूज़ चैनल जनता की आवाज से मोबाइल नंबर 7376 3261 75
आप समस्त देशवासियों एवं प्रदेशवासियों को अवगत गात है की राजा बेनी ताल पुरातत्व की धरोहर है इस धरोहर को समझने एवं बचाने की आवश्यकता है शासन एवं प्रशासन का इस तरफ ध्यान आकर्षित केंद्रित करना अति आवश्यक एवं जरूरी है इसी संबंध में रोजगार सेवक मुकेश पाल के द्वारा सरर्वेसंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया के उद्देश्य से पुरातत्व को बचाने हेतु एवं सप्तादेवियों को प्रसन्न करने हेतु हवन का प्रोग्राम किया गया आपको बताते चलें मुख्य अतिथि के रूप में रोजगार सेवक मुकेश पाल ने डॉक्टर संजय कुमार पांडेय स्टेट हेड उत्तर प्रदेश बस्ती टाइम 24 न्यूज़ चैनल जनता की आवाज के वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर एस के पांडे को आमंत्रित किया और बड़ा मान सम्मान दिया उत्तर प्रदेश के जिला लखीमपुर खीरी के पश्चिम दिशा में ग्राम भानपुर पड़ता है उसके ठीको ठीक भानपुर के उत्तर दिशा में राजा बेनीताल जो प्रसिद्ध है यहीं पर 7 देवियों ने खेल कुद कर अपना बचपन बिताया है यहीं पर 7 पूजित देवी स्वरूपा कन्याएं प्रकट हुई है आज कई जगह पूजित है जैसे (1 )लखीमपुर खीरी की प्रसिद्ध मां संकटा देवी(2) प्रसिद्ध स्थान मां पूर्णागिरी देवी( 3)उत्तराखंड की देवी (4)नैमिश्रणाय की देवी मां( 5)शीतला देवी (6)मां बनकटा देवी ये(7)और गोला गोकर्ण की मां प्रसिद्ध देवी मां यह सभी देवी स्वरूप कन्याएं राजा बेन की हुआ करती थी एक समझने योग्य तथ्य है राजा बेन के नाम से कई राजा हुए हैं मगर यह लखीमपुर खीरी के ब्लॉक बिजुआ के पास के राजा बेन के जीवन प्रसंग के ऊपर चर्चा का Prasang है पौराणिक जानकारी के अनुसार एक रजाबेन बड़ा अधर्मी हुए है बताया जाता है कि उन्होंने पूजा पाठ पर बैन लगा दिया था इसीलिए उनका नाम राजा बेन पड़ा था जिला खीरी के गजेटियर में रजाबेन के प्रमाण है इनका राज्य नेपाल से लेकर जिला पीलीभीत से लेकर जिला Lakhimpur khiri se सीतापुर के हर गांव तक का साम्राज्य हुआ करता था ब्लॉक मोहम्मदी पांडवों के अज्ञातवास के प्रमाण मिलते हैं जो की देखे जा सकते हैं मगर यह धार्मिक राजा हुऐ है जिनके साम्राज्य का वर्णन के अनुसार ग्राम पंचायत शाहपुर ढकिया के बीचो-बीच कभी रजाबेन का साम्राज्य महल /किला हुआ करता था महारानी मां शक्ति भवानी की महान उपासक थी उपासना से प्रसन्न होकर मां आदि शक्ति भवानी ने वरदान स्वरुप स्वयं सात कन्याओं के रूप में प्रकट होने का वचन दिया था इस वचन को निभाते हुए उन्होंने सात देवी स्वरूप कन्याओं के रूप में अवतरित हुई इन्हीं देवी स्वरूप कन्याओं के भाई राजा विराट हुए जो महाभारत में 12 वर्षों के वनवास के बाद पांडवों ने एक वर्ष का अज्ञातवास राजा विराट के यहां ही बिताया था जो महाभारत में उल्लेख है राजा विराट महारानी एवं रजाबेन के पुत्र थे हरि अनंत हरि कथा अनंता कहई सुनाई बहू विधि सब संता रोजगार सेवक मुकेश पाल को तहे दिल से हार्दिक शुभकामनाएं एवं बहुत-बहुत बधाई कि इसी प्रकार समाज सेवा हेतु हवन यज्ञ सप्ताहिक कथा अखंड रामायण का पाठ करवाते रहें अपार अपार शुभकामनाएं AVN सर्वे संतु सुखिनः सर्वेशंतुनिरामय: की भावना लेकर अच्छे-अच्छे कार्य निरंतर करते रहे शुभकामनाओं सहित अन्नत बधाई विशेष समस्त ग्राम पंचायत शाहपुर वासियों एवं क्षेत्र वासियों को आवश्यकता है एक जुट रहने की जिससे मां आदि शक्ति भवानी के जन्मस्थली में भव्य कार्यक्रम हो सके एवं विशाल प्रांगण एवं मंदिर का भी निर्माण कराया जा सके समस्त ग्राम पंचायत वासियों एवं क्षेत्र वासियों को सूचित किया जाता है कि आप बढ़-चढ़कर देवी स्वरूप मां आदि शक्ति भवानी के नाम पर एथा स्थिति के अनुसार दान दें और श्रम दान भी दे मैं आपको आशा ही नहीं मगर पूर्ण विश्वास दिलाता हूं यदि आप ऐसा करेंगे तो आप लोगों की दिन दूनी रात चौगुनी बरककत उन्नति होगी क्योंकि यह स्थान कोई साधारण नहीं है यहां पर सातों देवियों की कृपा दृष्टि हमेशा हर पल हर क्षण बनी रहती है आप समस्त क्षेत्रवासी एवं ग्राम पंचायत वाशियो ऐसा कोई भी काम ना करे जिससे की मां आदिशक्ति भवानी को किसी प्रकार की भावनाओं को कष्ट पहुंचे यह आस्था का विषय है सनातन संस्कृति हिंदू धर्म को जागृत करने की आवश्यकता है हमारे धर्म को मिटाने के लिए जाने कितने आरजकतत्व हुए उन्होंने क्या-क्या किया आप सभी लोगों को विदित है आप समस्त लोगों को अवगत कराया जाता है कि जब तलक आप खाता नहीं खुलवाएंगे तब तलक आपका पीएम किसान निधि या जो भी शासन प्रशासन के द्वारा योजनाओं का लाभ मिलना है तो किस खाते में आएगा और कैसे मिलेगा इसी प्रकार से यदि आप दान नहीं देंगे तो आपका परम ब्रह्म परमेश्वर के यहां किस प्रकार से खाता खुलेगा अत समस्त लोगों से निवेदन है आप अपना खाता खुलवाए और अपनी संस्कृति हिंदुत्व सनातन धर्म की रक्षा करें हमें बड़ी प्रसन्नता का अनुभव हुआ जब रोजगार मुकेश पाल ने मुझे आमंत्रित किया ईश्वर से प्रार्थना करता हूं मां आदिशक्ति भवानी इन्हें इनके परिवार को सद्बुद्धि प्रदान करें एवं इसी प्रकार आपकी सेवा में हमेशा तत पर रहे ऐसी शुभकामनाओं के साथ जय माता दी जय हिंद जय भारत माता की