उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़शिक्षासोनभद्र
महिला मंडल समिति ककरी परियोजना सोनभद्र के सौजन्य से भैया बहन हुए सम्मानित एवं पुरस्कृत
ब्यूरो चीफ राम सुदीन सोनभद्र
सोनभद्र (समाचार)
एनसीएल ककरी परियोजना कॉलोनी परिसर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ककरी में आज बाल दिवस के शुभ अवसर पर एकता महिला मंडल समिति की अध्यक्षा श्रीमती मीना वर्मा (जी एम मैडम) एनसीएल ककरी परियोजना सोनभद्र के मार्गदर्शन में महिला मंडल के पदाधिकारी श्रीमती कुमुद झा, पूनम झा, श्वेता वर्मा, सुमन यादव जी द्वारा विद्या मंदिर के भैया बहन एवं अर्धवार्षिक परीक्षा के टॉपर भैया बहन सम्मानित एवं पुरस्कृत किए गए। श्रीमती जी एम मैडम ने भैया बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि कठिन परिश्रम से ही सफलता अर्जित की जा सकती है इसलिए जीवन में निरंतर परिश्रम करते रहना चाहिए। अतिथि परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य माननीय सुभाष चंद्र त्रिपाठी जी द्वारा कराया गया। इस मौके पर कार्मिक प्रबंधक एनसीएल ककरी परियोजना श्रीमान विनोद कुमार यादव जी की गरिमामय में उपस्थिति रही।