उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखीमपुर खीरी
ओयल!!! नगर पंचायत कस्बे के मोहल्ला एकता नगर में शिव मंदिर के कुछ दुरी पर अवैध मीट की दुकान खोलने की तैयारी लेकर लोगों में आम_
डॉ संजय कुमार पांडे स्टेट हेड उत्तर प्रदेश बस्ती टाइम 24 न्यूज़ चैनल जनता की आवाज से मोबाइल नंबर 7376 3261 75
ओयल!!! नगर पंचायत कस्बे के मोहल्ला एकता नगर में शिव मंदिर के कुछ दुरी पर अवैध मीट की दुकान खोलने की तैयारी लेकर लोगों में आम_*
_✍️कस्बे के लोगों के मुताबिक मंदिर के करीब अवैध मीट की दुकान खुलने से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचेगी_
*_✍️अमजन को दिक्कतों का सामना करना पङेगा कस्बे के लोगों के मुताबिक जानकारी दी गई अगर ऐसा हुआ तो दो समुदायों के बीच का मामला_*
_✍️हिन्दु संगठनों सहित कस्बे के भारी संख्या में दिन प्रतिदिन पनप रहा आक्रोश_
*_✍️सुचना मिलते ही जिला अध्यक्ष महिला परिषद अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल संगीता गुप्ता सहित बजरंग दल ब्लाक अध्यक्ष तेजश गुप्ता एंव सभासद पुत्र सहित कस्बे के भारी संख्या में नाराजगी जताते हुऐ लोगों ने पहुँचकर_*
_✍️नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी ऋषिकेश सम्बन्धित स्थानीय पुलिस चौकी को थाना को लिखित रूप से उपनिरीक्षक नदीम खान को शिकायती प्रार्थनापत्र देकर न्यायोचित कार्यवाही करने की मांग की है!_
*_✍️जिला अध्यक्ष महिला परिषद अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल संगीता गुप्ता सहित बजरंग दल ब्लाक अध्यक्ष तेजश गुप्ता ने साथ ही चेतावनी देते हुऐ!बताया की अगर_*
_✍️मेरे द्वारा सूचनार्थ शिकायती प्रार्थनापत्र पर यदि कोई संज्ञान लेकर ठोस कार्रवाई नही की गई तो???_
*_✍️उच्च अधिकारियों को संज्ञान में देते हुए बड़े स्तर पर आंदोलन धरना प्रदर्शन किया जाएगा_*
*_✍️उधर पुलिस चौकी ओयल पर तैनात उपनिरीक्षक नदीम खान को शिकायत प्रार्थना पत्र मिलते ही तत्काल प्रभाव से संज्ञान में लेते हुऐ फोन द्वारा सादिक पुत्र सज्जाक से सम्पर्क करते हुऐ चौकी पर अच्छी तरह बुलवाकर पूछ-ताछ की जा रही है!_*