धर्मबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
कृष्णा सेवा संस्थान ने की निशुल्क भोजन व्यवस्था
ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग बालोतरा
कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा अन्नपूर्णा रसोई में जरूरतमंद व्यक्तियों को निशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई।
संस्थान सदस्य हीरालाल प्रजापत ने कहा कि संस्थापक अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे सरंक्षक अशोक व्यास व कृष्णा अणुव्रत सेवा समिति अध्यक्ष गौतम चौपड़ा की उपस्थिति में भामाशाह के सहयोग से नाहटा हॉस्पिटल व बी पी एल क्वार्टर में स्थित अन्नपूर्णा रसोई पर जरूरतमंद व्यक्तियों भोजन की व्यवस्था की गई जिसमें प्रत्येक व्यक्ति को मिष्ठान व फल फ़्रूट भी उपलब्ध करवाया गया।
अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे ने कहा कि संस्थान द्वारा वर्ष भर सेवा के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते है कोई भी कहीं से भी असहाय व्यक्ति की सुचना मिलने पर हमारी टीम समर्पित भावना से सेवा में जुट जाती है। आज यंहा जरूरतमंद व्यक्तियों को निशुल्क भोजन के साथ फल फ़्रूट व मिष्ठान भी परोसा गया जिससे सभी ने संस्थान सदस्यों का आभार जताया है।
इस अवसर पर संस्थान उपाध्यक्ष विमल मालवीय,कमलेश सोनी,कोषाध्यक्ष आनंद दवे, अशोक सहित सदस्य मौजूद रहे।