देशबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानशिक्षा
अंकित सोनी को पीएचडी की उपाधि मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज को गौरव
बीकानेर से डॉ. राम दयाल भाटी की रिपोर्ट
बीकानेर, 11 नवंबर। बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (बिट्स) पिलानी ने बीकानेर के अंकित सोनी को “Design and Implementation of Coordination Algorithms for Multi-Robot Systems Under Constrained Communication Ranges” विषय पर शोध कार्य के लिए *रोबोटिक्स में पीएचडी* की उपाधि प्रदान की है।
यह सम्मान बिट्स पिलानी के 95वें दीक्षांत समारोह (convocation ceremony ) में शिक्षा और अनुसंधान की उत्कृष्टता के 60 वर्षों (Diamond Jubilee) के उपलक्ष्य में आयोजित भव्य कार्यक्रम में प्रदान किया गया। इस अवसर पर इसरो के अध्यक्ष डॉ. एस. सोमनाथ, माइक्रोन टेक्नोलॉजी के अध्यक्ष एवं सीईओ संजय मेहरोत्रा, और बिट्स पिलानी के कुलपति प्रो. वी. रामगोपाल राव ने अंकित सोनी को डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की उपाधि से सम्मानित किया, जिससे वे अब आधिकारिक रूप से डॉ. अंकित सोनी बन गए हैं।
डॉ. अंकित सोनी गंगाशहर, बीकानेर के मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के पहले व्यक्ति हैं, जिन्होंने बिट्स पिलानी से रोबोटिक्स में पीएचडी प्राप्त की है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों के साथ अपने दादा स्वर्गीय शंकरलाल कड़ेल सोनी, दादी परमेश्वरी देवी सोनी, पिता दिनेश कड़ेल, माता अनिता सोनी, भाई आशिष सोनी और विशेष रूप से अपनी पत्नी जयश्री सोनी को दिया। डॉ. अंकित ने कहा कि परिवार और गुरुजनों की प्रेरणा और समर्थन के बिना यह उपलब्धि संभव नहीं थी।
डॉ. अंकित की इस उपलब्धि पर समाज में हर्ष और गौरव की लहर दौड़ गई। श्री हरिद्वार मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार धर्मशाला के अध्यक्ष चंपालाल डांवर, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता भूरमल सोनी, मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार भवन के ट्रस्टी गणेश सहदेवड़ा, श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज ब्लड वॉरियर्स के सदस्य, श्री युवा स्वर्णकार संस्थान के श्रवण कूकरा, राजेश बुटण, आर्यन सोनी, समाजसेवी विजय राज डांवर, देवकी नंदन, कल्पना, संजय सोनी, जयपुर के आनंदजी ढल्ला और मीडियाकर्मी शिवकुमार सहदेव ने डॉ. अंकित को शुभकामनाएं दीं।